Advertisment

MP News: मोहन यादव के जरिए बीजेपी की मालवा-निमाड़ क्षेत्र को साधने की कोशिश

मप्र में सप्ताह भर जारी सीएम के नाम पर गहमागहमी आज समाप्त हो गई। प्रदेश में अब सत्ता की कमान उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव को सौंपी गई है।

author-image
Agnesh Parashar
MP News: मोहन यादव के जरिए बीजेपी की मालवा-निमाड़ क्षेत्र को साधने की कोशिश

भोपाल। मप्र में सप्ताह भर जारी सीएम के नाम पर गहमागहमी आज समाप्त हो गई। प्रदेश में अब सत्ता की कमान उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव को सौंपी गई है। मोहन यादव उसी मालवा-निमाड़ क्षेत्र से आते हैं जहां बीजेपी को इस बार के चुनाव में 66 में से 47 सीटों पर जीत मिली है।

Advertisment

मोहन यादव खुद मालाव-निमाड़ से

मालवा-निमाड़ के बलबूते ही आज बीजेपी प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है। मोहन यादव खुद उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट से चुनाव जीते है, जो मालवा-निमाड़ इलाके में आती है।

बीजेपी ने मोहन यादव के जरिए इस क्षेत्र को भी साधने की कोशिश की है। ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी फिर से मालवा-निमाड़ में अपना परचम लहरा सके।

मालवा-निमाड़ का 2018 का चुनावी परिणाम

कांग्रेस ने 2018 के विधानसभा चुनाव में इस क्षेत्र की 66 सीटों में से 35 सीटें जीतीं, जबकि 2013 में यह संख्या 9 थी। दूसरी ओर बीजेपी को भारी नुकसान हुआ और 2013 में 57 सीटें जीतने वाली बीजेपी 2018 में गिरकर महज 28 सीटों पर सिमट गई।

Advertisment

दरअसल, मालवा क्षेत्र में 9  जिले हैं और यहां विधानसभा की 45 सीटें हैं। वहीं, निमाड़ क्षेत्र में 6  जिले आते हैं और यहां 21 सीटें हैं। इस प्रकार कुल मिलाकर यहां 66 सीटें हैं।

मालवा-निमाड़ चुनाव परिणाम 2023

सुसनेरराणा विक्रम सिंहभेरू सिंह बापूकांग्रेस
आगरमधु गहलोतविपिन वानखेड़ेबीजेपी
शाजापुरअरुण भीमावतहुकुम सिंह कराड़ाबीजेपी
शुजालपुरइंदर सिंह परमाररामवीर सिंह सिकरवारबीजेपी
कालापीपलघनश्याम चंद्रवंशीकुणाल चौधरीबीजेपी
सोनकच्छराजेश सोनकरसज्जन सिंह वर्माबीजेपी
देवासगायत्री राजे पवारप्रदीप चौधरीबीजेपी
हाटपिपल्यामनोज चौधरीराजवीर सिंह बघेलबीजेपी
खातेगांवआशीष शर्मादीपक जोशीबीजेपी
बागलीमुरली भंवरागोपाल भोसलेंबीजेपी
मंधातानारायण पटेलउत्तम पाल सिंहबीजेपी
हरसूदविजय शाहसुखराम साल्वेबीजेपी
खंडवाकंचन तन्वेकुंदन मालवीयबीजेपी
पंधानाछाया मौरेरूपाली बारेबीजेपी
नेपानगरमंजू दादूगेंदू बाई चौहानबीजेपी
बुरहानपुरअर्चना चिटनिससुरेंद्र सिंह शेराबीजेपी
भीकनगांवनंदा ब्राहम्णेझूमा सोलंकीकांग्रेस
बड़वाहसचिन बिड़लानरेंद्र पटेलबीजेपी
महेश्वरराजकुमार मेवविजय लक्ष्मी साधौबीजेपी
कसरावदआत्माराम पटेलसचिन यादवकांग्रेस
खरगोनबालकृष्ण पाटीदाररवि जोशीबीजेपी
भगवानपुरचंद्रसिंह बामकलेकेदार डावरकांग्रेस
सेंधवाअंतर सिंह आर्यमोटूं सोलंकीकांग्रेस
राजपुरअंतर सिंह पटेलबाला बच्चनकांग्रेस
पानसेमलश्याम बर्डेचंद्रभागा किराड़ेबीजेपी
बड़वानीप्रेम सिंह पटेलराजन मंडलोईकांग्रेस
अलीराजपुरनागर सिंह चौहानमुकेश पटेलबीजेपी
जोबटविशाल रावतसेना पटेलकांग्रेस
झाबुआभानु भूरियाविक्रांत भूरियाकांग्रेस
थांदलाकलसिंह भांवरवीर सिंह भूरियाकांग्रेस
पेटलावदनिर्मला भूरियावाल सिंह मेड़ाबीजेपी
सरदारपुरवेल सिंह भूरियाप्रताप ग्रेवालकांग्रेस
गंधवानीसरदार सिंह मेड़ाउमंग सिंघारकांग्रेस
कुक्षीजयदीप पटेलसुरेंद्र सिंह बघेलकांग्रेस
मनावरशिवराम कन्नौजहीरालाल अलावाकांग्रेस
धरमपुरीकालू सिंह ठाकुरपंचीलाल मेड़ाबीजेपी
बदनावरराज्यर्धन सिंह दत्तीगांवभंवर सिंह शेखावतकांग्रेस
धारनीना विक्रम वर्माप्रभा गौतमबीजेपी
देपालपुरमनोज पटेलविशाल पटेलबीजेपी
इंदौर-1कैलाश विजयवर्गीयसंजय शुक्लाबीजेपी
इंदौर-2रमेश मेंदोलाचिंटू चौकसेबीजेपी
इंदौर-3गोलू शुक्लादीपक पिंटू जोशीबीजेपी
इंदौर-4मालिनी गौड़राजा मंधवानीबीजेपी
इंदौर-5महेंद्र हार्डियासत्यनारायण पटेलबीजेपी
महूऊषा ठाकुरसुनील चौधरीबीजेपी
राऊमधु वर्माजीतू पटवारीबीजेपी
सांवेरतुलसीराम सिलावटरीना बौरासीबीजेपी
नागदा खाचरोदतेजबहादुर सिंहदिलीप सिंह गुर्जरबीजेपी
महिदपुरबहादुर सिंह चौहानदिनेश जैन बॉसकांग्रेस
तरानाताराचंद्र गोयलमहेश परमारकांग्रेस
घट्टियासतीश मालवीयरामलाल मालवीयबीजेपी
उज्जैन उत्तरअनिल कालूखेड़ामाया राजेश त्रिवेदीबीजेपी
उज्जैन दक्षिणमोहन यादवचेतन प्रेमनारायण यादवबीजेपी
बड़नगरजितेंद्र पंड्यामुरली मोरवालबीजेपी
रतलाम ग्रामीणमधुरालाल डावरलक्ष्मण डिंडौरबीजेपी
रतलाम शहरचेतन्य कश्यपपारस सखलेचाबीजेपी
सैलानासंगीता चारेल  कमलेश्वर डोडियारनिर्दलीय
जावराराजेंद्र पांडेयवीरेंद्र सिंह सोलंकीबीजेपी
आलोटचिंतामणि मालवीयमनोज चावलाबीजेपी
मंदसौरयशपाल सिंह सिसोदियाविपिन जैनकांग्रेस
मल्हारगढ़जगदीश देवड़ापरषुराम सिसोदियाबीजेपी
सुवासराहरदीप सिंह डंगराकेश पाटीदारबीजेपी
गरोठचंद्रसिंह सिसोदियासुभाश सजोतियाबीजेपी
मनासाअनिरुद्ध माधव मारूनरेंद्र नहाटाबीजेपी
नीमचदिलीप सिंह परिहारउमराव सिंह गुर्जरबीजेपी
जावदओमप्रकाश सखलेचासमंदर पटेलबीजेपी

ये भी पढे़ें:

Book Ticket on Whatsapp: अब वॉट्सऐप से बुक कर सकेंगे बस टिकट, जानिए कैसे

Advertisment

Kidney Care in Diabetes: डायबिटीज की वजह से हो सकता है किडनी फेल, जानें क्या है लक्षण और कैसे करें बचाव

Mohan Yadav Biography: कौन हैं मोहन यादव? जानिए MP के नए सीएम का छात्र संघ अध्यक्ष से मुख्‍यमंत्री तक का सफर

Current Affairs Quiz in Hindi: 11 दिसंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Advertisment

New MP CM: मोहन यादव बने MP के नए मुख्यमंत्री, 14 दिसंबर को हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह

malwa nimar region MP Election Result 2023 Malwa-Nimar Lok Sabha Election 2023 Mohan Yadav MP CM मालवा-निमाड़ क्षेत्र
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें