Raipur: छत्तीसगढ़ पीएससी में घोटाले को लेकर राजनीति गरमाती दिख रही है। गौरतलब है कि CGPSC में हुई गड़बड़ी और घोटाले को लेकर विपक्षी पार्टी भाजपा सीएम भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार पर लगातार हमलावर है। इसी कड़ी में सोमवार, 19 जून को भाजपा युवा मोर्चा (BJYM) के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे। प्रदर्शन में राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भी शामिल होने वाले है।
यह भी पढ़ें… Ujjain News: उज्जैन शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया के वायरल ऑडियो पर नोटिस जारी
सोमवार को रायपुर पहुंचेंगे तेजस्वी सूर्या
बता दें कि भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या सोमवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। एक दिवसीय यात्रा पर रायपुर आ रहे सूर्या का एयरपोर्ट पर भाजयुमो के कार्यकर्ता स्वागत करेंगे। एयरपोर्ट से राष्ट्रीय अध्यक्ष का काफिला सीधे प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचेगा। वहीं, इसके बाद CGPSC में हुए भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा युवा मोर्चा तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में सीएम भूपेश बघेल के आवास का घेराव करेगी।
सीएम भूपेश बघेल सरकार ने युवाओं का भविष्य किया बर्बाद
उधर, भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने सोमवार को होने वाले सीएम हाउस घेराव से पहले सीएम भूपेश बघेल सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने भूपेश बघेल सरकार पर युवाओं के भविष्य को पैसे के लिए बर्बाद करने का आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें… BCCI: घरेलू सीजन 2023-24 का शेड्यूल जारी, इस दिन से खेला जाएगा रणजी ट्रॉफी
रवि भगत ने कहा, ” सीएम भूपेश बघेल सरकार ने युवाओं के भविष्य को पैसे के लिए बर्बाद कर दिया है। तेजस्वी सूर्या ने पिछले साल के दौरे में उन्हें कलेक्शन मास्टर की उपाधि दी थी जो आज प्रमाणित हो रही है। पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवाओं के भविष्य बर्बाद किया है। चाहे भर्ती प्रक्रिया हो रोजगार देने की बात हो या बेरोजगारी भत्ता हो इनके नाम से सिर्फ और सिर्फ विज्ञापन की राजनीति की है। “
भाजपा के कई नेता रहेंगे मौजूद
भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने बताया कि इस आंदोलन में तेजस्वी के साथ प्रदेश के सभी नेतागण उपस्थित रहेंगे। साथ ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह समेत अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम में शामिल प्रदेश के सभी जिलों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं। साथ ही पीएससी परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी भी इस प्रदर्शन में शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें… MP Cyclone Biparjoy Effect: गुजरात, राजस्थान के बाद अब मध्य प्रदेश में ‘बिपरजॉय’ तूफान का असर!