हाइलाइट्स
-
चौथे दिन MP के शाजापुर से गुजरी भारत जोड़ो न्याय यात्रा।
-
राहुल गांधी को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थमाए आलू।
-
राहुल बोले- PM मोदी चाहते हैं जय श्री राम बोलो और भूखे मर जाओ।
Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज मध्य प्रेदश में चौथा दिन है। न्याय यात्रा राघौगढ़ से चलकर शाजापुर पहुंची। यहां राहुल गांधी ने रोड शो किया। इस दौरान BJP कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के सामने मोदी-मोदी के नारे और श्रीराम के जयकारे लगाए तो राहुल गाड़ी से उतरकर उनसे मिलने पहुंचे। एक BJP नेता ने राहुल को आलू देकर कहा, सोना बनाओ। राहुल बोले- धन्यवाद, अगली बार सोना लेकर आऊंगा।
BJP नेता ने बताया, राहुल को क्यों दिए आलू
शाजापुर BJP नगर मंडल महामंत्री अंकित आचार्य के मुताबिक, ‘इधर से आलू डालो और उधर से सोना निकलेगा’ राहुल गांधी के इस वीडियो को देखकर हमने आलू दिए हैं। हम राहुल के काफिले के सामने मोदी जिंदाबाद और जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे।
यह देख राहुल हमारे पास आए और हमने उन्हें आलू देकर कहा कि इसका सोना बना दीजिए, इस पर राहुल ने हमें धन्यवाद कहा और कहा, कि अगली बार सोना लेकर आऊंगा।
राहुल गांधी ने PM मोदी पर तंज कसते हुए कहा
उन्होंने कहा कि मोदी जी चाहते हैं कि आप मोबाइल देखो, जय श्री राम बोलो और भूखे मर जाओ। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि PM नरेंद्र मोदी जातिवाद और धर्मवाद को बढ़ावा दे रहे हैं और आपस में लड़वा रहे हैं।
राहुल ने नुक्कड़ सभा में कहा
राहुल गांधी ने न्याय यात्रा के दौरान नुक्कड़ सभा में कहा, कि मोदी जी चाहते हैं कि आप दिनभर मोबाइल पर रहो। जय श्रीराम बोलो और भूखे मर जाओ। BJP कार्यकर्ताओं ने राहुल को आलू दिए। राहुल ने आलू लेकर उन्हें धन्यवाद दिया।
राहुल शाजापुर से मक्सी जाएंगे। यहां उनका स्वागत होगा। वे उज्जैन में महाकाल के दर्शन करेंगे। इसके बाद खुली जीप में रोड शो करेंगे। रात्रि विश्राम उज्जैन से 30 किमी दूर इंगोरिया में करेंगे।
संबंधित खबर:Bharat Jodo Nyay Yatra: न्याय यात्रा में राहुल गांधी ने कहा- मोदी सरकार ने खत्म कर दीं नौकरियां
6 साल पहले दिया था बयान
आपको बता दें कि 2018 में गुजरा के पाटन में राहुल गांधी का एक बयान जमकर वायरल हुआ था। राहुल गांधी ने कहा कि ऐसी मशीन लगाउंगा, इस साइड से आलू घुसेगा, उस साइड से सोना निकलेगा।
इसके बाद से ही उनके इस बयान को बीजेपी उन्हें जमकर ट्रोल करती है। हालांकि बाद में इस वीडियो की सच्चाई भी सामने आई थी। दरअसल राहुल इस वीडियो में नरेंद्र मोदी के शब्दों का हवाला दे रहे थे।
कमलनाथ ने 13 सीट जीतने का किया दावा
वहीं कमलनाथ ने मीडिया से बातचीत में कहा, कि कांग्रेस इस बार मध्य प्रदेश में 13 लोकसभा सीट जीतेगी। वहीं राहुल गांधी उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में कहा- उनकी बगुला भक्ति से कुछ होने वाला नहीं है।