Image Source: nalinkateel
मेंगलुरू, भाजपा के कर्नाटक (BJP Karnataka) इकाई के अध्यक्ष नलिन कुमार कटील ने मंगलवार को दावा किया कि केरल में 2016 में हुये विधानसभा चुनाव (Kerala Assembly Elections) में एक सीट हासिल कर अपना खाता खोलने वाली भारतीय जनता पार्टी इस साल कम से कम दस सीट जीतेगी।
केरल में विधानसभा (Kerala Assembly) के लिये मंगलवार को सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। प्रदेश में विधानसभा की 140 सीटें हैं। पुत्तूर में संवाददाताओं को संबोधित करते हुये भाजपा नेता (BJP Leader) ने भरोसा जताया कि पार्टी मंजेश्वर एवं कासरगोड़ विधानसभा सीटों पर जीतेगी। भाजपा के केरल प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन, मंजेश्वर से पार्टी के उम्मीदवार हैं ।
कटील ने कहा कि भाजपा (BJP) आठ अन्य सीटों पर भी चुनाव जीतेगी। उन्होंने कहा कि इनमें मौजूदा नेमॉम विधानसभा सीट भी शामिल है। चुनाव प्रचार में शामिल रहे कटील ने कहा कि केरल के युवाओं एवं महिलाओं के बीच भाजपा की लोकप्रियता है। भाजपा नेता ने दावा किया कि माकपा की अगुवाई वाली एलडीएफ और कांग्रेस (Congress) की अगुवाई वाली विपक्षी यूडीएफ पर से लोगों का भरोसा उठ गया है।