Advertisment

BJP VS Congress: MP युकां चुनाव में 7.5CR का घोटाला.! 8.5Lac वोट चोरी के आरोप, मंत्री सारंग ने राहुल गांधी से मांगा जवाब

BJP VS Congress Vote Chori Controversy: बीजेपी शासित राज्यों में राहुल गांधी के आरोपों के बीच मध्यप्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग ने भी वोट चोरी का आरोप लगाया है।

author-image
sanjay warude
BJP VS Congress

BJP VS Congress

हाइलाइट्स

  • वोट चोरी की चुनाव आयोग से शिकायत क्यों नहीं की
  • कांग्रेस पर आम जनता को गुमराह करने का आरोप
  • युवक कांग्रेस चुनाव में वोट चोरी पर मांगा जवाब
Advertisment

BJP VS Congress Vote Chori Controversy: देश के बीजेपी शासित राज्यों में राहुल गांधी के द्वारा लगाए गए वोट चोरी के आरोपों से घमासान मचा हुआ है। इस बीच मध्यप्रदेश के सहकारिता व खेल मंत्री विश्वास सारंग ने भी वोट चोरी का आरोप लगाया है।

रविवार, 9 नवंबर 2025 को सहकारिता व खेल मंत्री विश्वास सारंग ने आरोप लगाया है कि मध्यप्रदेश में हाल ही में हुए युवक कांग्रेस चुनाव के जरिए कांग्रेस और राहुल गांधी ने साढ़े सात करोड़ रुपए का घोटाला किया। नेताओं के बेटों को आगे बढ़ाने के लिए साढ़े लाख वोट भी चोरी किए। उन्होंने कहा कि युथ कांग्रेस से जो अभिषेक परमार किसान परिवार का बेटा है और गरीब परिवार से देवेंद्र सिंह दादू है, जिन्होंने आशा के साथ भाग लिया, लेकिन कांग्रेस ने गलत तरह से सदस्यता और गलत तरह से वोट चोरी करके बड़े नेता के बेटे को अध्यक्ष बना दिया। ऐसे हजारों युवाओं के साथ धोखा किया है।

4 हजार दावेदारों से वसूले करीब 1 करोड़ रुपए

मंत्री विश्वास सारंग ने आरोप लगाते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में इंडियन युथ कांग्रेस की अधिकृत वेबसाइट पर चुनाव में 15 लाख युवाओं ने सदस्यता ली। इसके लिए प्रत्येक सदस्य से 50—50 रुपए शुल्क लिया गया। इस तरह करीब साढ़े सात करोड़ प्रदेश के युवाओं से वसूल किए गए। चुनाव में 4 हजार युवा दावेदारों से लगभग 1 करोड़ रुपए वसूले।

Advertisment

5 लाख वोट रिजेक्ट, 3.5 लाख वोट होल्ड किए

मंत्री विश्वास सारंग ने आरोप लगाया कि युथ कांग्रेस के चुनाव हुए तो लगभग 5 लाख वोट रिजेक्ट कर दिए गए। जबकि साढ़े तीन लाख वोट होल्ड कर दिए गए। इस तरह लगभग साढ़े आठ लाख वोट राहुल गांधी और कांग्रेस ने चोरी कर लिए। दावेदारों ने गुहार लगाई, लेकिन इसका जवाब कांग्रेस नहीं दे पाई।

नेताओं के बेटों को आगे बढ़ाना कांग्रेस की नीति

उन्होंने कहा कि युथ चुनाव में साढ़े छह लाख युवाओं ने मतदान किया और जबलपुर के यश घनघोरिया विजेता घोषित किए गए। दूसरे स्थान पर भोपाल के अभिषेक परमार रहे। यश कांग्रेस के बड़े नेता के बेटे हैं। कांग्रेस की आदत रही है कि बड़े नेताओं के बेटों को आगे बढ़ाना। युथ चुनाव में भी यही किया।

ये खबर भी पढ़ें: MP Half Yearly Exam: 24 नवंबर से तीसरी से पांचवीं और छठवीं से आठवीं तक छमाही परीक्षा, 29 नवंबर तक एग्जाम

Advertisment

तय उम्र से अधिक के युवा चुनाव में हुए शामिल

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि युथ चुनाव के नियम के मुताबिक, 18 से 35 वर्ष की उम्र सीमा तय थी, लेकिन विदिशा जिले के चंदेरी विधानसभा के 44 की उम्र के संतोष सिंह भी इसमें शामिल हुए। मतदाता सूची के ईपीक नंबर 1146463, जिसमें ईपीक नंबर के हिसाब से इनकी उम्र 44 साल है। युवक कांग्रेस की साइट पर मतदान की सूची में 940 नंबर संतोष सिंह का नाम है। विदिशा विधानसभा की अंजुम खान की युवक कांग्रेस की अधिकृत वेबसाइट पर मतदान की सूची में 554 नंबर पर उम्र 34 दर्शायी गई है। मतदाता सूची में इनकी उम्र 36 वर्ष की निकल रही है।

राहुल ने आज तक आयोग को शिकायत नहीं की

उन्होंने राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप पर कहा कि संविधान के अनुच्छेद 329 बी और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 80, 81 में स्पष्ट है कि वोटर लिस्ट, चुनाव संबंधित कोई भी दिक्कत हो तो उसकी चुनाव आयोग शिकायत की एक प्रोसेस है, लेकिन आज तक कांग्रेस ने चुनाव आयोग को कोई शिकायत नहीं की, कोर्ट में कोई पिटीशन नहीं लगाई। मीडिया के सामने आकर जनता का गुमराह कर रहे है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Advertisment

Rahul Gandhi Pachmarhi Visit: जंगल सफारी के बाद राहुल बोले- वोट चोरी को SIR से कर रहे कवर, MP में भी करेंगे खुलासा..!

Rahul Gandhi Pachmarhi Visit

Rahul Gandhi Pachmarhi Visit: मध्यप्रदेश के कांग्रेस जिला अध्यक्षों के टेनिंग कैम्प के लिए आए राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी रविवार को पचमढ़ी में जंगल सफारी का आंनद लिया। वे पांच जिप्सी और फॉरेस्ट की कैम्पर गाड़ी की सुरक्षा के साथ खुली जीप में पहुंचे थे। पचमढ़ी में जंगल सफारी के बाद राहुल गांधी बोले- वोट चोरी को SIR से कर रहे कवर, MP में भी खुलासा करेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

rahul gandhi hindi news BJP Vs Congress kailash sarang Youth Election Vote Chori Youth Election Vote Theft
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें