हाइलाइट्स
- जनता के मुद्दे उठाने बनेगा कांग्रेस का रोड मैप
- सड़क से सदन तक बीजेपी को घेरने की तैयारी
- प्रदेश पदाधिकारी-शहर अध्यक्ष भी लेंगे ट्रेनिंग
Madhya Pradesh (MP) BJP VS Congress MLA Digital Intelligence: धार (Dhar) के मांडू (Mandu) में मंगलवार, 22 जुलाई 2025 को मध्यप्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) के नव संकल्प शिविर (Nav Sankalp Camp) का दूसरा दिन रहा। शिविर के आखिरी दिन विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
नव संकल्प शिविर (Nav Sankalp Camp) के दूसरे दिन कांग्रेस आईटी सोशल मीडिया हेड सुप्रिया श्रीनेत (Congress IT social media head Supriya Srinet) पहुंची। उन्होंने बीजेपी के एजेंडे (BJP agenda) और ट्रोल कम्पनी (Troll company) से निपटने की तैयारी पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विधायकों (Congress MLA) को सोशल मीडिया (social media), डिजिटल इंटेलिजेंस (digital intelligence) का पाठ पढ़ना होगा।

अगले 3 साल की रणनीति सेट
ट्रेनिंग कैम्प (training camp) के जरिए कांग्रेस ने दो दिन में अगले 3 साल की रणनीति सेट करने पर विचार-विमर्श किया। जिसके तहत अब कांग्रेस प्रदेश में एग्रेशन (Aggression) के साथ सियासत (politics) करेगी। इसके लिए विधायकों को अब फेसबुक (Facebook), शार्ट वीडियो (Short Video), इंस्टा (Instagram), यूट्यूब (Youtube), X की बारीकी सीखना होगी।
मुद्दे उठाने बनाएंगे रोड मैप
प्रशिक्षण वर्ग में मास्टर ट्रेनर्स ने राज्य में जनता से जुड़े मुद्दे उठाने पर जोर दिया। जिसमें निर्णय लिया गया कि जनता के मुद्दे कैसे उठाए जाएं, इसका पूरा रोड मैप तैयार (Congress road map) किया जाएगा। भाजपा को संगठन सड़कों पर और विधायक सदन (MLA House) में घेरेंगे।

इन मुद्दों पर काम करेगा दल
विधायक दल ने मंथन के बाद संगठन को रिपोर्ट सौंपी। इसमें प्रदेश की महंगाई (Dearness), बेरोजगारी (Unemployment), ओबीसी आरक्षण (obc reservation), महिला (Woman), अपराध (Crime), किसान (Farmer), युवाओं (youth), आदिवासियों (tribals) को केंद्र में रखकर काम करने की बात कही।
आगे अब इनकी होगी ट्रेनिंग
कांग्रेस विधायकों (Congress MLAs) के बाद अब प्रदेश के प्रमुख पदाधिकारी (State Chief Officer) और संगठन सृजन (organization creation) में चुनकर आने वाले जिला अध्यक्षों (District Presidents) को भी बड़े पैमाने पर ट्रेनिंग दी जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें: Bhopal Drug Smuggling: विधानसभा पास वाली स्कॉर्पियो से MD ड्रग की तस्करी, पिस्टल के साथ गिरफ्तार आरोपी से पुलिस की झड़प
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा
शिविर के पहले दिन विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने संबोधित किया। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस को ST/SC, ओबीसी, अल्पसंख्यक के अलावा सामान्य वर्ग पर भी फोकस करना चाहिए, खासकर 5 फीसदी गरीब सामान्य वर्ग की लड़ाई भी लड़नी चाहिए। राहुल गांधी ने बताया कि मध्य प्रदेश की 95 फीसदी आबादी ST/SC, ओबीसी, अल्पसंख्यक और गरीब सामान्य वर्ग से है।
MP में शुरू होगी बिहार की लड़ाई
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र की तरह मध्यप्रदेश में भी जनादेश की चोरी हुई थी और इस चोरी को रोकने के लिए बिहार में लड़ाई लड़ी जा रही है, जिसे मध्यप्रदेश में भी शुरू करना होगा।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Cabinet Decisions 2025: उज्जैन-ग्वालियर ऑटो मोबाइल मेले में 50 प्रतिशत छूट को मंजूरी, एमपी में बनेगा डाटा सेंटर
Madhya Pradesh Cabinet Meeting 22 July 2025 Update: मध्यप्रदेश के भोपाल स्थित मंत्रालय में 22 जुलाई, मंगलवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक में प्रदेश के कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई हैं। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…