Advertisment

प्रदेश अध्यक्ष VD SHARMA बोले, पिछली सरकार ने युवाओं के साथ गलत किया था, शिक्षकों की नियुक्ति पर दिया बयान

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा  VD SHARMA का शिक्षकों की नियुक्ति पर बयान सामने आया है

author-image
Bansal News
प्रदेश अध्यक्ष VD SHARMA बोले, पिछली सरकार ने युवाओं के साथ गलत किया था, शिक्षकों की नियुक्ति पर दिया बयान

भोपाल। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा  (VD SHARMA)का शिक्षकों की नियुक्ति पर बयान सामने आया है। 12 अप्रैल की दोपहर में विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी कि सरकार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में एक ऐतिहासिक कदम मध्य प्रदेश के युवाओं उठाया है।

Advertisment

CM SHIVRAJ ने की एक और घोषणा, अब मिलेगी 100% सैलरी,जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा

[caption id="attachment_208524" align="alignnone" width="959"]bjp vd sharma bjp vd sharma[/caption]

आदेश जारी किए
विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि युवाओं के लिए 22461 शिक्षकों की नवीन नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं....जिसके अंतर्गत स्कूल शिक्षा विभाग में 11885 और शेष 10576 शिक्षक जनजाति कार्य विभाग के अंतर्गत नियुक्त किए गए हैं।

Advertisment

होटल में खाना खाने वाले हो जाएं सावधान, सामने आई ये तस्वीर,लोग हैरान

[caption id="attachment_208528" align="alignnone" width="784"]bjp vd sharma bjp vd sharma[/caption]

1 लाख पदों पर युवाओं को रोजगार
भारतीय जनता पार्टी की सरकार जो कहती है वह करती है और 1 लाख पदों पर युवाओं को रोजगार देने का जो संकल्प है उस संकल्प को पूरा करने में प्रभावी कदम आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने लिया है।

वर्चुअल संदेश सभी शिक्षकों को दिया
वीडी शर्मा ने कहा कि आज हमारे लिए गर्व और गौरव का विषय है कि भारत ही नहीं दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में वर्चुअल संदेश उन सभी शिक्षकों को दिया।

Advertisment

समय पर अस्पताल नहीं पहुंचे डॉक्टर, Minister Vishwas Sarang ने लगाई जमकर फटकार

[caption id="attachment_208530" align="alignnone" width="1086"]bjp vd sharma bjp vd sharma[/caption]

अभियान तेज गति से चल रहा
वीडी शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश की प्रशंसा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में बड़ी छलांग लगाई है मध्यप्रदेश में युवाओं को रोजगार देने का अभियान तेज गति से चल रहा है।

Advertisment

युवाओं को नियुक्ति पत्र मिले
22400 से ज्यादा शिक्षक पदों पर युवाओं की भर्ती हुई है ,आज अनेक युवाओं को नियुक्ति पत्र मिले हैं। कुल शिक्षकों में आधे शिक्षक आदिवासी क्षेत्रों से भर्ती हुए हैं यह प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा है।

[caption id="attachment_208527" align="alignnone" width="1192"]bjp vd sharma bjp vd sharma[/caption]

सरकार बधाई की पात्र
नेशनल अचीवमेंट अवार्ड जिसमें मध्य प्रदेश 17 वें स्थान पर था, वह आज देश में पांचवें नंबर पर पहुंच चुका है। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार बधाई की पात्र है।

बंटाधार के इशारे पर चलने वाली सरकार थी
विष्णुदत्त शर्मा ने 15 महीने की कांग्रेस सरकार को लेकर कहा कि 15 महीने का वह दुरावस्था का दौर था, चलो चलो के रास्ते पर चलने वाली सरकार थी, इसी प्रकार मध्यप्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में जो मिस्टर बंटाधार के इशारे पर चलने वाली सरकार थी।

[caption id="attachment_121176" align="alignnone" width="1151"]mp news mp news[/caption]

पिछली सरकार ने युवाओं के साथ गलत किया था

विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि पिछली सरकार ने युवाओं के साथ गलत किया था। शिक्षकों की नियुक्ति के मामले में पहले 70% और 4 फेस में उन्हें 100% सैलरी तक ले जाया जाता था। लोगों को इस प्रकार से दिखाया जाता था कि हमको हम आपको यह दे रहे हैं। सरकार ने बहुत गलत किया था लोगों के साथ छल किया था। उसको सुधार करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहले साल 70% सैलरी और दूसरे साल 100% दिए जाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। मैं उन सभी शिक्षकों को बधाई देता हूं।

madhya pradesh Congress government attack bjp vd sharma
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें