साजा। Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टीयां अपने-आपने दाव खेल रहीं हैं। इधर बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में हिंसा के बाद दर्द के शांत शोर के बीच अब दबे पांव सियासत की एंट्री होने वाली है।
खबर है कि बीजेपी बिरनपुर हिंसा में मारे गए भुवनेश्वर के पिता को सियासत में उतारने की तैयारी कर रही है। दिल्ली में हुई बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भुवनेश्वर के पिता ईश्वर साहू का नाम भी लगभग तय हो गया है।
अब मिलेगा बेटे को न्याय
इधर ईश्वर साहू ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, ‘’मेरे हर दुख-दर्द में बीजेपी मेरे साथ रही, मेरे बेटे को न्याय मिले इसलिए मुझे बीजेपी टिकट दे रही है।‘’
6 माह पहले हुई थी भुवनेश्वर की हत्या
करीब 6 माह पहले अप्रैल 2023 में दो गुटों में हुई झड़प के दौरान भुवनेश्वर साहू की हत्या कर दी गई। जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा और विवाद को धार्मिक रंग देने का प्रयास भी किया गया। विवाद बच्चों की मारपीट से शुरू हुआ था, जो इतना बड़ गया कि गांव में कुछ घर भी जला दिए गए थे।
भाजपा को जीत की कोई गारंटी नहीं
फिलहाल साजा से कांग्रेस नेता रविंद्र चौबे विधायक हैं। राजनीतिक जानकार कहते हैं कि साजा विधानसभा सीट से ईश्वर साहू को टिकट देकर भाजपा एक तीर से कई निशाने लगाने की सोच रही हैं, लेकिन जीतने की कोई गारंटी नहीं हैं।
ये भी पढ़ें:
MP Weather Update: 5 अक्टूबर से मध्यप्रदेश में बदलेगा मौसम, इस दिन से गुलाबी ठंड देगी दस्तक
Chanakya Niti: इन लोगों के काम में कभी न दें दखल, वरना नहीं बचेगी सुख के लिए जगह
Current Affairs Quiz in Hindi: 03 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
Kaam Ki Baat: SBI का फेस्टिव सीजन में ग्राहकों को तोहफा, फ्री में उठाएं इस सुविधा का फायदा
Chhattisgarh Elections 2023, Chhattisgarh News, Biranpur Violence, Ishwar Sahu, Chhattisgarh BJP, Chhattisgarh Elections 202 in hindi, Saja vidhanasabha seat, Bemetra News, Saja me BJP ishwar Bharose