Jammu News: भाजपा ने 1947 में जम्मू-कश्मीर के भारत में विलय के दिन को चिह्नित करने के लिए गुरुवार को ‘तिरंगा रैलियां’ निकालीं। जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना ने ‘तिरंगा रैली’ का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के लोग भी भारत के गौरवान्वित नागरिक हैं और पाकिस्तान से मुक्ति होने के बाद एक दिन आजादी का जश्न मनाएंगे।
भाजपा की युवा शाखा भाजयुमो ने ‘विलय दिवस’ के उपलक्ष्य में एक दौड़ का आयोजन किया और महिला शाखा ने एक और रैली निकाली। रैना के नेतृत्व में रैली में सैकड़ों लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) लेकर ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’ और ‘महाराजा हरि सिंह की जय’ के नारे लगाए। इसके साथ ही भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने भी हरि सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
26 अक्टूबर को मनाया विलय दिवस
26 अक्टूबर 1947 को महाराजा हरि सिंह ने विलय पत्र पर हस्ताक्षर किये, जिसके द्वारा जम्मू और कश्मीर भारत का हिस्सा बन गया। रैना ने कहा कि 26 अक्टूबर जम्मू कश्मीर के साथ-साथ भारत के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण दिन है। इसे पूरे जम्मू-कश्मीर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
पाकिस्तान और चीन के कब्जे में जम्मू के कुछ हिस्से: BJP अध्यक्ष
बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हर जगह तिरंगा रैलियां निकाली जा रही हैं। यह हमारे लिए 15 अगस्त और 26 जनवरी जितनी ही महत्वपूर्ण है। जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्से अभी भी पाकिस्तान और चीन के अवैध कब्जे में हैं और वह दिन दूर नहीं जब हम वहां भी तिरंगा फहराएंगे।
पीओके हमारा क्षेत्र है वहां के लोग हमारे हैं: रविंद्र रैना
उन्होंने कहा कि पीओके क्षेत्र हमारा है। उस क्षेत्र के लोग हमारे हैं, वे जम्मू-कश्मीर के नागरिक हैं। वे भारत के नागरिक हैं। वे पाकिस्तान की गुलामी की जंजीरों को छोड़ देंगे और आज या कल आजाद हो जाएंगे, वे भी जश्न मनाएंगे। यह दिन और भारत की आजादी हमारे साथ है।
ये भी पढ़ें:
Latur Fire: 4 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, हादसे में इतने लोग हुए शिकार
Kupwara Encounter: कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, लश्कर-ए-तैयबा के 5 आतंकी ढेर