Jammu Kashmir Elections: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी। इसमें 29 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। लिस्ट में सेकंड फेज के 10 और थर्ड फेज के 19 कैंडिडेट्स के नाम हैं।
28 नाम रिपीट
बीजेपी की तीसरी लिस्ट में 26 अगस्त को जारी लिस्ट के 28 नाम रिपीट हैं। सिर्फ श्रीमाता वैष्णो देवी सीट से पार्टी ने रोहित दुबे की जगह बलदेव राज शर्मा पर दांव खेला है।
विरोध के बाद वापस ली थी लिस्ट
बीजेपी ने 26 अगस्त को 5 घंटे में 3 लिस्ट जारी की थीं। सुबह 10 बजे जारी लिस्ट में 44 नाम थे, विरोध हुआ तो लिस्ट वापस ले ली थी। इसके 2 घंटे बाद 15 नाम की नई लिस्ट जारी की थी। 3 घंटे बाद सिंगल नाम की एक और सूची आई थी।
जम्मू-कश्मीर में 3 चरणों में वोटिंग
जम्मू-कश्मीर विधानसभा की 90 सीटों के लिए 18 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच 3 चरणों में वोटिंग होगी। 4 अक्टूबर को रिजल्ट आएंगे। सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 46 सीट है।
ये खबर भी पढ़ें: जॉर्ज कुरियन मध्यप्रदेश से निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुने गए, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छोड़ी थी सीट
पहले चरण के लिए 279 कैंडिडेट्स ने दाखिल किए नामांकन
18 सितंबर को जम्मू-कश्मीर में पहले फेज की वोटिंग होगी। 27 अगस्त नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख थी। चुनाव आयोग के मुताबिक 7 जिलों के 24 विधानसभा क्षेत्रों में 279 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। अनंतनाग जिले में 72 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भरा। पुलवामा में 55, डोडा में 41, किश्तवाड़ में 32, शोपियां में 28, कुलगाम में 28 और रामबन में 23 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।