Manmohan Singh in Rajya Sabha: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Former PM Manmohan Singh) राज्यसभा के महत्वपूर्ण सत्र में हिस्सा लेने के लिए व्हीलचेयर पर संसद आए थे। राज्यसभा में सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 (Government of National Capital Territory of Delhi (Amendment) Bill, 2023) पर चर्चा हो रही थी।
दिल्ली सेवा बिल पर चर्चा में हुए शामिल
यह विधेयक केंद्र सरकार को अधिकारियों और कर्मचारियों के कामों, नियमों और सेवा की अन्य शर्तों सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के मामलों के संबंध में नियम बनाने का अधिकार देता है। कांग्रेस (Congress) पार्टी ने अपने सांसदों के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया था।
जिसमें उनसे सोमवार को राज्यसभा में उपस्थित रहने का आग्रह किया गया था। कांग्रेस ने 4 अगस्त की एक व्हिप में कहा था कि ‘कल यानी सोमवार 7 अगस्त, 2023 को राज्यसभा में बहुत महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।’
राज्यसभा ने भी पारित कर दिया
इस व्हिप में आगे कहा गया था कि ‘राज्यसभा में कांग्रेस पार्टी के सभी सदस्यों से अनुरोध है कि वे सोमवार को सुबह 11 बजे से सदन के स्थगन तक मौजूद रहें और पार्टी के रुख का समर्थन करें।’
अध्यादेश को अस्वीकार करने के प्रस्ताव के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 को सदन में पारित करने के लिए पेश किया था। यह विधेयक पिछले सप्ताह लोकसभा से पारित हो गया था। सोमवार को इसे राज्यसभा ने भी पारित कर दिया।
भाजपा ने यह कहा
वहीं, सबसे पुरानी पार्टी की आलोचना करते हुए भाजपा ने कहा कि कांग्रेस की ये सनक देश याद रखेगा। सिर्फ अपना बेईमान गठबंधन जिंदा रखने के लिए कांग्रेस ने सदन में एक पूर्व प्रधानमंत्री को देर रात स्वास्थ्य की ऐसी स्थिति में भी व्हीलचेयर पर बैठाए रखा। यह बेहद शर्मनाक है।
इस बीमार नेता को भी बुलाया
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के अलावा, विपक्ष ने अपनी संख्या बढ़ाने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा के बीमार सिभु सोरेन को भी सदन में बुलाया गया और विधेयक के खिलाफ 102 सांसदों का समर्थन हासिल किया।
ये भी पढ़ें:
Former PM Manmohan Singh, Manmohan Singh, Government of National Capital Territory of Delhi Amendment Bill, 2023, Delhi Amendment Bill, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, मनमोहन सिंह, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार संशोधन विधेयक, 2023, दिल्ली संशोधन विधेयक