Advertisment

महिला द्वारा मुंडन कराने के मामले में बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

महिला द्वारा मुंडन कराने के मामले में बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, BJP targets Congress in case of tonsure by women

author-image
Bansal News
महिला द्वारा मुंडन कराने के मामले में बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

CG Budhatalab woman Mundan

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब में चार माह से ज्यादा समय से जारी महिलाओं के धरना प्रदर्शन के मामले में भारतीय जनता पार्टी की नेता सरोज पांडेय ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। सांसद सरोज पांडे ने महिला द्वार कराए गए मुंडन की तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा कि "जिस शिक्षक का ज्ञान प्राप्त कर बच्चे भविष्य में समाज व राष्ट्र निर्माण में सकारात्मक भूमिका निभाते हैं, अगर उनकी विधवाओं को जीवन यापन के लिए सरकार उनका हक भी न दे सके तो धिक्कार है। भूपेश जी, इतने असंवेदनशील मत बनिए कि एक बेसहारा महिला को न्याय के लिए आत्मसम्मान गिरवी रखना पड़े।"

Advertisment

woman Mundan

बता दें कि इस प्रदर्शन के दौरान सोमवार को एक महिला ने अपना सिर मुंडवा लिया था। धरना स्थल पर दिवंगत शिक्षाकर्मी परिवार की तरफ से महिलाएं बीते कई दिनों से लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। अनुकंपा नियुक्ति की 1 सूत्रीय मांग के साथ धरने पर बैठी इन महिलाओं को सरकार से अब तक कोई आस न दिखाई देने की वजह से सभी में नाराजगी व्याप्त है। दिवंगत शिक्षाकर्मी परिवार की पीड़ित महिलाओं में से सोमवार के दिन एक महिला द्वारा सिर मुंडवाकर सरकार को चेतावनी दी। कहा है कि यदि जल्दी से जल्दी। उनकी मांगों को आने वाले बजट में पूरा नहीं किया जाता है। यहां प्रदर्शन कर रही सभी महिला सदस्य मुंडन करवा लेंगीं।

Women warned to the Government of Chhattisgarh

बता दें कि बूढ़ा तालाब क्षेत्र में बीते कई दिनों से धरने पर बैठी इन महिलाओं द्वारा सरकार पर उनकी मांग न मानते हुए उन्हें धरना स्थन से हटाए जाने की कोशिश किए जाने के भी आरोप लगाए जाते रहे हैं। कुछ दिन पहले ही यहां स्थानीय प्रशासन द्वारा धरना स्थल पर पहुंचकर प्रदर्शन कर रही महिलाओं को हटाए जाने की कार्रवाई किए जाने की बात भी सामने आई थी, लेकिन इसी दौरान बीजेपी के कुछ नेताओं के यहां पहुंचने पर महिलाओं से समर्थन में जोरदार प्रदर्शन किए गया, जिसके बाद प्रशासन को कार्रवाई किए बिना ही पीछे हटना पड़ा।

Advertisment

Budhatalab
woman Mundan

Chhattisgarh raipur woman CG Budhatalab BJP targeted Congress Mundan Saroj Pandey tonsure Woman did tonsure
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें