Advertisment

CG News: BJP ने लोकसभा चुनाव का लिया संकल्प, युवा मोर्चा को सौंपा 5 प्वाइंट का एक्शन प्लान

CG News: छत्तीसगढ़ बीजेपी ने हारी हुई विधानसभा सीटों पर मंथन शुरु कर दिया है। बीजेपी अब आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने में जुट गई है

author-image
Agnesh Parashar
CG News: BJP ने लोकसभा चुनाव का लिया संकल्प, युवा मोर्चा को सौंपा 5 प्वाइंट का एक्शन प्लान

रायपुर।CG News: छत्तीसगढ़ बीजेपी ने हारी हुई विधानसभा सीटों पर मंथन शुरु कर दिया है। बीजेपी अब आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने में जुट गई है। बीजेपी की प्रदेश इकाई ने लोकसभा की 11 सीटों को लेकर युवा मोर्चो को टास्क दिया है।

Advertisment

5 प्वाइंट का एक्शन प्लान सौंपा

युवा मोर्चो को 5 प्वाइंट का एक एक्शन प्लान सौंपा गया है, इस प्लान में युवा मोर्चा जनता के बीच पहुंचेगी। युवा मोर्चा पीएससी घोटाला, मंडल सशक्तिकरण अभियान, अक्षत वितरण विवेकानंद जयंती और प्रदेश स्तरीय क्रीडा संगोष्ठी जैसे मुद्दों को लेकर आमजने के बीच पहुंचेगी।

11 लोकसभा सीटों पर जीतेने की रणनीति

इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 36 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है। 36 में से 35 सीटों पर कांग्रेस और एक सीट पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी। इन सीटों पर बीजेपी लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करना चाहती है। राज्य में 11 लोकसभा सीटें हैं, इन्हें जीतने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है।

फरवरी माह तक की कार्ययोजना

बीजेपी की तरफ से बनाए प्लान में युवा मोर्चा को फरवरी माह तक की कार्ययोजना सौंपी गई है। युवा मोर्चा को फरवही तक जिला मंडलों को मजबूत करने के लिए मडंल स्तर पर अभियान चलाना होगा। साथ ही कार्ययोजना में जनवरी माहीने में युवा मोर्चा पीएससी घोटाले को लेकर अभ्यर्थियों और कोचिंग में पढ़ने वाले छात्रों से भी युवा मोर्चा चर्चा करेगी। इस दौरान युवा मोर्चा जांच किन पहलुओं पर होनी चाहिए उनके प्वाइंट तैयार करेगी।

Advertisment

युवा मोर्चा करेगा ये कार्यक्रम

इसके अलावा जनवरी में प्रदेश के सभी जिलों में छत्तीसगढ़ी लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसी माह प्रदेश स्तरीय क्रीडा संगोष्ठी के जरिए खेल नीति में सुधार को लेकर खेल संघ के पदाधिकारी व खिलाड़ियों से चर्च की जाएगी। फरवरी माह में प्रत्येक विधानसभा में दो स्थानों पर नव मतदाता सम्मेलन करके युवा मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने का काम होगा।

यह है फाइव प्वाइंट एक्शन प्लान

मंडल सशक्तिकरण अभियान- 26 से 31 दिसंबर तक।

पीएससी घोटाला- 1 से 5 जनवरी 2024 तक जांच बिंदु तैयार करना ।

अक्षत वितरण - 15 जनवरी से पहले घर-घर अक्षत व आमंत्रण देना।

युवाओं को जोड़ना- 12-16 जनवरी तक छत्तीसगढ़ी लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम।

प्रदेश स्तरीय क्रीड़ा संगोष्ठी- 25-30 जनवरी तक खेल नीति में सुधार के लिए

नव मतदाता सम्मेलन- फरवरी माह में हर विधानसभा में दो स्थानों पर।

raipur news chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज रायपुर न्यूज़ लोकसभा चुनाव 2024 Lok sabha election 2024 Lok Sabha Election Chhattisgarh 2024 लोकसभा चुनाव छत्तीसगढ़ 2024
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें