/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/bjp-state-president-arun-sao-accused-the-state-government-of-an-alleged-scam.jpg)
रायपुर। CG News: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने राज्य सरकार पर कथित घोटाले का आरोप लगाया है। अरुण साव ने बयान देते हुए कहा है कि गौठानों में 1300 करोड़ रुपए का दुरुपयोग किया गया है। गौठानों में पानी-चारा की कोई भी व्यवस्था नहीं है। यह घोटाला सरकार के नीयत और सोच को बताता है। इस घोटाले की हम CBI जांच की मांग करते हैं।
लंबे समय से चल रही सियासत
यहां बता दें छत्तीसगढ़ में गाय और गोबर के नाम पर सियासत लंबे समय से चलती आ रही है। सरकार की महत्वकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना को लेकर भी विपक्ष सवाल खड़े करने लगा है। एक बार फिर अरुण साव ने सीएम की फ्लैगशिप योजना गोधन न्याय योजना को कटघरे में खड़ा कर दिया है।
चलबो गौठान खोलबो पोल अभियान
बीते दिनों गौठानों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए चलबो गौठान खोलबो पोल अभियान की शुरुआत भी की गई थी। 20 से 24 मई तक अभियान चलाया गया। छत्तीसगढ़ बीजेपी के तमाम नेता और कार्यकर्ता गौठानों तक जाकर वहां की स्थिति का जायजा लिया।
मोर गौठान मोर अभिमान
गौठानों की बाकायदा फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में शेयर भी किए गए। गौठानों के बहाने कांग्रेस सरकार को बीजेपी ने टारगेट किया, जो अब भी जारी है। हालांकि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी विपक्ष को करारा जवाब देने के लिए “मोर गौठान मोर अभिमान” शुरू किया था।
भूपेश बघेल ने किया था पलटवार
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि "पहली बात तो इन्हें गौशाला और गौठान में अंतर समझ नहीं आता। ये केवल गाय के नाम से वोट लेने का काम करते हैं। छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना की सराहना पूरे देश भर में की जा रही है। दूसरी ओर विपक्ष सरकार की फ्लैगशिप योजना की पोल खोलने का दावा कर रही है।
यह भी पढ़ें-
Gwalior News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिला अनोखा तोहफा, गिफ्ट देख दंग रह गए सिंधिया
MP News: मध्य प्रदेश आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, 100 करोड़ रुपए के मंदिर का करेंगे शिलान्यास
Maharashtra News: शिंदे ने मानसून के दौरान ठाणे में सड़कों का लिया जायजा, राकांपा ने उठाए सवाल
bjp, state president, arun sao, accused, cg state government, alleged scam,
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें