भोपाल। प्रदेश में कोरोना का कहर थमने के बाद से ही सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई थी। सियासी बयानबाजी के बाद भाजपा ने जिलों की कार्यसमिति घोषित कर दी है। बता दें कि शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत की जिला कार्यकारिणी को लेकर चर्चा हुई थी। इसके बाद अब जिलों की कार्यकारिणी घोषित कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक इस कार्यकारिणी के बाद माना जा रहा है कि भाजपा ने नगरीय निकाय चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं पार्टी की 24 जून को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होनी है। इस बैठक में प्रदेश पदाधिकारी और कार्यसमिति सदस्य व विशेष आमंत्रित सदस्य वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे।
जेपी नड्डा करेंगे संबोधित
इस बैठक का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। वहीं प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव और राष्ट्रीय पदाधिकारी शिव प्रकाश भी इस बैठक में उपस्थिति दर्ज कराएंगे। बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर थमने के बाद से ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई थी। अब नगरीय निकाय चुनावों की भी सुगवुगाहट देखने को मिलने लगी है।
प्रदेश में अब कोरोना की स्थिति काबू में आ गई है। रोजाना सामने आने वाले केसों में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं प्रदेश में वैक्सिनेशन कार्यक्रम भी जोरों से चल रहा है। वहीं सोमवार से प्रदेश में वैक्सीन का महाअभियान शुरू होने जा रहा है। इस अभियान की शुरुआत सीएम शिवराज सिंह खुद करने जा रहे हैं। इस अभियान में सीएम शिवराज सड़कों पर उतरकर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरुक करेंगे।