
BJP Minister Prahlad Patel Son
BJP Minister Prahlad Patel Son: पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे प्रबल पटेल का पुलिस से विवाद और वर्दी उतरवाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। यह घटना 9 अक्टूबर की रात करीब 8:30 बजे जबलपुर के यादव कॉलोनी स्थित लेबर चौक पर हुई। इस घटना का वीडियो शनिवार को वायरल हो गया।
सूत्रों की मानें तो प्रबल पटेल बिना नंबर प्लेट की कार चला रहा था, जो लेबर चौक पर बुजुर्ग डॉक्टर दंपती की गाड़ी से टकरा गई। आरोप है कि टकराव के बाद प्रबल ने दंपती के साथ दुर्व्यवहार किया। हंगामा बढ़ने पर स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को भी सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची।
पुलिस से की धक्का-मुक्की
वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि जब पुलिस अधिकारियों ने स्थिति को शांत कराने की कोशिश की, तो प्रबल पटेल और उसके साथी पुलिस से उलझ गए। एक पुलिसकर्मी द्वारा रोकने की कोशिश करने पर प्रबल ने उसके साथ धक्का-मुक्की की।
इस घटना के बाद से अब तक मंत्री प्रहलाद पटेल या उनके बेटे प्रबल पटेल की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। मामला सामने आने के बाद यह घटना तेजी से चर्चा में है, लेकिन परिवार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ें- भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था: शहर में 5 दिन चलेगा विसर्जन, रविवार सुबह 8 बजे से ट्रैफिक डायवर्सन, पढ़ें पूरी जानकारी
दर्ज नहीं हुई कोई शिकायत (BJP Minister Prahlad Patel Son)
पुलिस के अनुसार, इस मामले में अब तक किसी भी तरह की शिकायत दर्ज नहीं की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि प्रबल पटेल ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी सतीश को वर्दी उतरवाने की धमकी दी और सीनियर अधिकारियों को फोन किया। इसके बाद बातचीत के जरिए मामला शांत हुआ, और प्रबल अपनी कार लेकर वहां से चला गया।
डीआईजी टीके विद्यार्थी ने भी पुष्टि की है कि उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है। स्थानीय पुलिस थाने के मुताबिक, बुजुर्ग डॉक्टर दंपती ने भी इस घटना को लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
देखें वीडियो (BJP Minister Prahlad Patel Son)
[video width="480" height="848" mp4="https://dk3y8l9cftpw0.cloudfront.net/PRD_BansalNews/twittervid.com_Anurag_Dwary_ebcff6.mp4"][/video]
दिग्विजय सिंह का भतीजा भी कर चुका है पुलिस से बदसलूकी
11 अक्टूबर को कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह के भतीजे और पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह के बेटे आदित्य विक्रम सिंह ने भी पुलिसकर्मियों से बदसलूकी की थी। उन्होंने महिला एसडीओपी और टीआई को घर (BJP Minister Prahlad Patel Son) जलाने की धमकी दी थी, जिसके चलते आदित्य पर एफआईआर दर्ज की गई है। हालांकि, इस घटना पर दिग्विजय सिंह ने इसे मामूली घटना करार दिया।
दिग्विजय सिंह ने शनिवार को बयान दिया, "यह बहुत छोटी घटना थी। वह जा रहा था, और प्रशासन ने सड़क पर नुक्कड़ नाटक आयोजित किया था, जिसकी उसे जानकारी नहीं थी। पुलिस अपना काम कर रही है, जो होगा देखा जाएगा।"
यह भी पढ़ें- करवा चौथ के लिए फलाहारी रेसिपी: अपनी करवा थाली में शामिल करें कुट्टू की खिचड़ी, व्रत के लिए होगा हेल्दी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें