BJP Sadasyata Abhiyan: बीजेपी के सदस्यता अभियान पर विपक्ष शुरू से ही सवाल उठाते आया है। कई जगह लोगों को बिना बताए और कई जगहों पर लोगों को भ्रामक जानकारी देकर सदस्य बनाने की शिकायतें आईं थीं। इसके बाद अब बीजेपी (BJP Memebership Drive) ने भी अब अपने सदस्यता अभियान में फिल्टर लगाना शुरू कर दिया है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने बिना जांचे लोगों को सदस्य बनाया है। इसी को लेकर अब इन लोगों को 4 आधारों पर स्क्रूटनी कर बाहर किया जाएगा।
वेरिफिकेशन के बाद इन लोगों को किया जाएगा बाहर
बीजेपी अपने सदस्यता अभियान में फिल्टर लगाने जा रही है। अभियान पूरा होने के बाद सभी सदस्यों का वेरिफिकेशन होगा और संदिग्ध पाए जाने वालों को बाहर किया जाएगा। दरअसल, पार्टी संगठन को जानकारी लगी है कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोग भी मिस्ड कॉल देकर बीजेपी की सदस्यता ले चुके हैं। पार्टी संगठन हर वार्ड के शक्ति केंद्र की टोली से सदस्यों की जांच कराएगी और आवश्यक कार्रवाई करेगी। पार्टी ने प्रदेश के सभी नगर अध्यक्षों, जिलाध्यक्षों और सदस्यता अभियान प्रभारियों को सदस्य जोड़ने में सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।
रासुका, बलवा और अन्य गंभीर अपराध वालों की स्क्रूटनी होगी
1 अक्टूबर से BJP Sadasyata Abhiyan का दूसरा चरण शुरू हुआ है। इसके बाद अब जो भी नए सदस्य जोड़े जाएंगे उनका पहले वेरिफिकेशन किया जाएगा। ऐसे में जिन लोगों ने दो राजनीतिक दलों की सदस्यता ले रखी है। या फिर उनलोगों पर रासुका, बलवा जैसे अन्य गंभीर अपराध दर्ज किए गए हों। या जिनकी आयु 18 साल से कम होगी ऐसे सदस्यों पर स्क्रूटनी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी और उन्हें पार्टी से बाहर किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: MP News: विक्रम यूनिवर्सिटी उज्जैन के कुलगुरु बने प्रो. अर्पण भारद्वाज, गर्वनर मंगुभाई पटेल ने की नियुक्ति
सदस्यता अभियान से जुड़े ये विवाद आए सामने
गुना में राघौगढ़ के पॉलिटेक्निक कॉलेज में एड्स कंट्रोल सोसायटी के कार्यक्रम के बहाने स्टूडेंट्स से बीजेपी के मेंबरशिप वाले नंबर पर मिस्ड कॉल कराकर उन्हें धोखे से सदस्य बनाया गया। दूसरा विवाद भोपाल में राशन दुकान में लोगों के फोन से ओटीपी लेकर उन्हें बिना बताए सदस्य बनाया गया इसका वीडियो नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी शेयर किया था और अभियान पर सवाल उठाए थे।