Jammu Kashmir Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 10 उम्मीदवारों के नाम हैं खास बात यह है कि इन 10 नामों में से 5 नाम मुस्लिम उम्मीदवारों के हैं। पार्टी ने कठुआ विधानसभा सीट से डॉक्टर भरत भूषण को चुनावी मैदान में उतारने का फैंसला किया है।
LIVE: J&K BJP Chief Spokesperson Adv. Sunil Sethi addressing a Press Conference in Jammu. https://t.co/0ASRPPLNoQ
— BJP Jammu & Kashmir (@BJP4JnK) September 8, 2024
जम्मू कश्मीर में बीजेपी की छठी लिस्ट
यह भी पढ़ें- Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण ने दिया बेटी को जन्म,गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन हुआ लक्ष्मी का आगमन
किस रीजन में हैं कितनी सीटें
जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं। आपको बता दें कि 47 सीटें कश्मीर और 43 सीटें जम्मू रीजन में हैं। परिसीमन से पहले की बात की जाए तो 2014 के चुनाव तक 87 सीटें हुआ करती थीं जिसमें से 37 सीटें जम्मू और 46 सीटें कश्मीर में थीं। 4 सीटें लद्दाख में भी थीं। राज्य के दर्जे में बदलाव के बाद लद्दाख अलग केंद्र शासित प्रदेश बन गया है। इसके बाद हुए परिसीमन में जम्मू में 6 और कश्मीर में 1 सीट बढ़ी है।
तीन चरणों में होगा चुनाव
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में आयोजित होंगे। पहला चरण 18 सितंबर को होगा, दूसरा चरण 25 सितंबर को, और तीसरे चरण के लिए मतदान 1 अक्टूबर को होगा। वोटों की गिनती अब 8 अक्टूबर को की जाएगी, जबकि पहले यह 4 अक्टूबर को होने वाली थी। हरियाणा में चुनाव तिथियों में बदलाव के कारण मतगणना की तारीख भी बदली गई है।