Advertisment

BJP Loksabha CG Candidates List: छत्तीसगढ़ के लिए बीजेपी उम्मीदवारों का ऐलान रायपुर से मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और बिलासपुर से तोखन साहू लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

BJP Loksabha CG Candidates List: छत्तीसगढ़ में बीजेपी उम्मीदवारों का ऐलान रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल, बिलासपुर से तोखन साहू लड़ेंगे प्रत्‍याशी

author-image
Sanjeet Kumar
BJP Loksabha CG Candidates List: छत्तीसगढ़ के लिए बीजेपी उम्मीदवारों का ऐलान रायपुर से मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और बिलासपुर से तोखन साहू लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

   हाइलाइट्स 

  • बीजेपी से 8 लोकसभा उम्‍मीदवार पहली बार लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
  • पहली सूची में छत्‍तीसगढ़ की सभी 11 सीटों के उम्‍मीदवारों की घोषणा
  •  2 मौजूदा सांसद और तीन महिलाओं को बीजेपी ने दिया टिकट
Advertisment

रायपुर। BJP Loksabha CG Candidates List: केंद्रीय बीजेपी संगठन ने दिल्‍ली में लोकसभा उम्‍मीदवार की पहली लिस्‍ट जारी कर दी है। इसमें छत्‍तीसगढ़ की लोकसभा सीटों को भी पहली सूची में शामिल किया गया है।

पहली सूची में छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों का ऐलान कर दिया गया है। बीजेपी ने छत्‍तीसगढ़ (BJP Loksabha CG Candidates List) में दिग्‍गज नेताओं को भी चुनाव मैदान में उतारा है।

रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल और बिलासपुर से तोखन साहू को प्रत्‍याशी बनाया है। इसके अलावा नए चेहरों को भी मौका दिया गया है।

Advertisment

बता दें कि बीजेपी के केंद्रीय संगठन ने शनिवार देर शाम लोकसभा चुनाव के उम्‍मीदवारों की पहली सूची (BJP Loksabha CG Candidates List) जारी की है।

जिसमें छत्‍तीसगढ़ की सभी 11 सीटों के उम्‍मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी गई है। इसमें 2 सांसदों को बीजेपी ने दोबारा से मौका दिया है। इसके साथ ही 11 सीटों में से 3 महिलाओं को बीजेपी ने उम्‍मीदवार बनाया है।

बता दें कि तीन सांसदों को बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में मौका दिया था। जो कि अब मंत्री हैं। मंत्री अरुण साव बिलासपुर, मंत्री रेणुका सिंह सरगुजा, मंत्री गोमती साय रायगढ़ से सांसद थीं। इनकी तीनों सीटें रिक्‍त हुई हैं।

Advertisment

publive-image

   पहली बार सांसद का चुनाव लड़ेंगे ये 8 उम्‍मीदवार

  • रायपुर लोकसभा सीट से मंत्री बृजमोहन अग्रवाल पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। वे 8 बार के विधायक हैं।
  • सरगुजा लोकसभा सीट से पार्टी ने चिंतामणी महराज को टिकट दिया है।
  • जांजगीर लोकसभा सीट से पार्टी ने कमलेश जांगड़े को उम्मीदवार बनाया है।
  • रायगढ़ लोकसभा सीट से पार्टी ने राधेश्याम राठिया को उम्मीदवार बनाया है।
  • बिलासपुर लोकसभा सीट से पार्टी ने तोखन साहू को उम्मीदवार बनाया है।
  • महासमुंद लोकसभा सीट से पार्टी ने रूपकुमारी चौधरी को उम्मीदवार बनाया है।
  • बस्तर लोकसभा सीट से पार्टी ने महेश कश्यप को उम्मीदवार बनाया है।
  • कांकेर लोकसभा सीट से पार्टी ने भोजराज नाग को उम्मीदवार बनाया है।

   2018 में इकलौते विधायक बने थे बृजमोहन

बता दें कि छत्‍तीसगढ़ की सूची (BJP Loksabha CG Candidates List) में सबसे ज्‍यादा चर्चा में जो नाम है वह रायपुर की लोकसभा सीट से बीजेपी उम्‍मीदवार बृजमोहन अग्रवाल की है।

बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा चुनाव में लगातार जीत दर्ज की है। बता दें कि वर्ष 2018 में विधानसभा चुनाव में जब रायपुर की सीटों पर कांग्रेस ने कब्‍जा किया था, उस समय भी राजधानी की विधानसभा सीटों में बीजेपी के अकेले विधायक बृजमोहन ही जीतकर आए थे।

Advertisment

इसके अलावा भी बीजेपी अग्रवाल समाज के बड़े वर्ग को भी नजरअंदाज नहीं करना चाहती है। इसके चलते उन पर बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्‍व ने भरोसा जताया है। बता दें कि छत्‍तीसगढ़ सरकार में बृजमोहन अग्रवाल मंत्री भी हैं।

publive-image

   कई पदों पर रह चुके हैं तोखन साहू

छत्‍तीसगढ़ की बिलासपुर सीट से बीजेपी ने तोखन साहू को उम्‍मीदवार बनाया है। बीजेपी (BJP Loksabha CG Candidates List) सक्रिय युवा ओबीसी चेहरा तोखन साहू साल 2013 में लोरमी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर विधायक भी बन चुके हैं।

बीजेपी ने साहू को किसान मोर्चा का प्रदेश अध्‍यक्ष भी बना रखा है। मुंगेली में जन्‍मे तोखन लाल साहू ने एमकॉम तक पढ़ाई की है।

publive-image

   संतोष सिंह को दोबारा टिकट

राजनांदगांव से वर्तमान में सांसद संतोष पांडेय को बीजेपी (BJP Loksabha CG Candidates List) ने दोबारा से मौका दिया है। बता दें कि इस सीट पर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह और मधुसूदन यादव के नाम को लेकर भी चर्चा थी।

लेकिन बीजेपी परिवारवाद के आरोपों से बचना चाहती थी, इसलिए दोबारा से संतोष सिंह पर दोबारा से भरोसा जताया है।

publive-image

   कोरबा से सरोज पांडेय को मिला टिकट

राष्‍ट्रीय महिला मोर्चा की अध्‍यक्ष सरोज पांडेय को कोरबा से बीजेपी (BJP Loksabha CG Candidates List) ने उम्‍मीदवार बनाया है। उन्‍होंने 2008 में भिलाई के वैशाली नगर सीट से विधानसभा से चुनाव लड़ा था।

बीजेपी ने 2009 में सरोज पांडेय के महापौर रहते हुए विधायक और दुर्ग सीट से लोकसभा उम्‍मीदवार बनाया था। वे पहले भी सांसद और राज्‍यसभा सांसद रह चुकी हैं।

publive-image

   विजय बघेल को दोबारा टिकट

विजय बघेल पहली बार 2008 में पहली बार विधायक बने। 2019 में सांसद बने। बता दें कि विधानसभा चुनाव 2023 में पूर्व सीएम भूपेश बघेल को कड़ी टक्‍कर दी थी। मौजूदा सांसद विजय बघेल की लोकसभा सीट (BJP Loksabha CG Candidates List) दुर्ग से जातिगत समीकरण भी उनके पक्ष में है।

publive-image

   कांग्रेस से बीजेपी में आए चिंतामणी महाराज को तोहफा

सरगुजा लोकसभा सीट (BJP Loksabha CG Candidates List) पर पार्टी ने कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए चिंतामणी महाराज तो टिकट देकर तोहफा दिया है। महाराज ने हाल ही में बीजेपी की सदस्‍यता ली है। वे दो बार विधायक भी रह चुके हैं।

publive-image

   कमलेश जांगड़े जांगगीर से उम्‍मीदवार

बीजेपी ने लोकसभा सीट (BJP Loksabha CG Candidates List) जांजगीर से सक्‍ती विधानसभा की कमलेश जांगड़े को उम्‍मीदवार बनाया है। बता दें कि वे बीजेपी महिला मोर्चा की जिलाध्‍यक्ष के रूप में काम कर चुकी हैं। एक बार उन्‍हें जिला पंचायत चुनाव में हार मिली है।

publive-image

   पूर्व विधायक रूपकुमारी चौधरी को टिकट

महासमुंद लोकसभा सीट से बीजेपी (BJP Loksabha CG Candidates List) ने रूपकुमारी चौधरी पर भरोसा जताया है। बता दें कि वे छत्‍तीसगढ़ विधानसभा की पूर्व सदस्‍य हैं। वर्ष 2013 से 2018 तक विधायक रही हैं। वे मई 2015 से दिसंबर 2018 तक संसदीय सचिव रह चुकी हैं।

publive-image

   भोजराज नाग पर जताया भरोसा

कांकेर लोकसभा सीट (BJP Loksabha CG Candidates List) से भोजराज नाग पर बीजेपी ने भरोसा जताया है। 2014 में अंतागढ़ विधानसभा उपचुनाव जीतकर वे विधायक बने और चर्चा में आए। इससे पहले वे जिला पंचायत सदस्‍य, जनपद सदस्‍य और सरपंच भी रह चुके हैं।

publive-image

संबंधित खबर:CG CM Visit Shahdol: CM साय का दावा- MP और छत्‍तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार, विकास कार्यों के दम पर दोनों राज्‍य की सभी सीटें जीतेंगे

   RSS और विहिप के कार्यकर्ता को मौका

जगदलपुर सीट (BJP Loksabha CG Candidates List) से बीजेपी ने आरएसएस और विश्‍व हिंदू परिषद से जुड़े कार्यकर्ता महेश कश्‍यप को टिकट दिया है। महेश कश्‍यप जगदलपुर के पास के गांव कलचा में जन्‍मे और साधारण परिवार से ताल्‍लुख रखते हैं।

publive-image

संबंधित खबर:BJP Loksabha MP Candidates List: MP में 6 सांसदों के टिकट कटे, 5 सीटों पर चेहरे बदले, शिवराज विदिशा, सिंधिया गुना से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

   लंबे समय से टिकट की मांग, अब मौका

राधेश्‍याम राठिया विधानसभा के लिए टिकट की मांग कर रहे थे। धरमजयगढ़ विधानसभा से उनकी टिकट की मांग थी, उनके वफादारी पर बीजेपी ने उन्‍हें रायगढ़ लोकसभा सीट (BJP Loksabha CG Candidates List) से प्रत्‍याशी बनाया है। पिछले लोकसभा चुनाव में इन्हें धरमजयगढ़ विधानसभा का चुनाव संचालक भी बनाया गया था।

publive-image

संबंधित खबर:BJP Candidate List: BJP की पहली लिस्ट में 195 नाम, 34 केंद्रीय मंत्रियों को मिला टिकट, यूपी के 51, मप्र के 24, छत्तीसगढ़ के सभी 11 उम्मीदवार घोषित

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें