हैदराबाद। बीजेपी ने तेलंगाना में अपने इकलौते विधायक टी राजा सिंह (T Raja Singh) का निलंबन खत्म कर दिया है और उन्हें एक बार फिर विधानसभा का टिकट दिया गया है।
बता दें कि टी राजा सिंह को बीते साल अगस्त में पैंगबर मुहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में पार्टी से निलंबित किया गया था। बीजेपी की केंद्रीय अनुशासन समिति ने पत्र जारी कर टी राजा सिंह का निलंबन खत्म करने का एलान किया।
बीजेपी ने तेलंगाना के लिए 52 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। पार्टी ने बंदी संजय कुमार को करीमनगर सीट से उम्मीदवार बनाया है। आपको बता दें कि टी राजा हैदराबाद में गोशमहल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक भी हैं और उन्हें फिर वहीं से पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारा है।
विधायक राजा सिंह का निलंबन किया रद्द, गोशमहल से दिया टिकट
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व ने कारण बताओ नोटिस के जवाब में दिए गए तेलंगाना के अपने विधायक टी राजा सिंह के स्पष्टीकरण पर विचार करने के बाद उनका निलंबन रद्द कर दिया है और उन्हें उनकी गोशमहल सीट से फिर से चुनावी मैदान में उतारा है। सिंह का निलंबन रद्द करने की जानकारी भाजपा की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने रविवार को एक बयान में दी।
राजा सिंह को एक सोशल मीडिया मंच पर अपलोड किए गए वीडियो में ‘‘इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद’’ के खिलाफ उनकी कथित विवादास्पद टिप्पणियों के बाद पिछले साल अगस्त में पार्टी से निलंबित कर दिया गया था। इस वीडियो को बाद में सोशल मीडिया मंच से हटा दिया गया था। उन्हें निवारक निरोध (पीडी) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था।
तेलंगाना उच्च न्यायालय ने नवंबर 2022 में उनके खिलाफ लगाए गए पीडी अधिनियम को रद्द कर दिया था और बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी। किशन रेड्डी ने बयान में कहा, ‘‘भाजपा की केंद्रीय अनुशासन समिति ने पार्टी द्वारा दिए गए कारण बताओ नोटिस के जवाब में गोशमहल से विधायक टी राजा सिंह के स्पष्टीकरण पर विचार करने के बाद भाजपा से उनका निलंबन रद्द करने का निर्णय लिया है।
यह सभी संबंधित लोगों की जानकारी के लिए है।’’ सिंह को उनकी गोशमहल सीट से पुन: टिकट दिया गया है। तेलंगाना में 30 नवंबर को चुनाव होना है।राजा सिंह को उनके हिंदूवादी विचारों के लिए जाना जाता है। उनके खिलाफ हैदराबाद में कई मामले दर्ज हैं जिनमें कथित सांप्रदायिक अपराधों से संबंधित मामले भी हैं।
ये भी पढ़ें:
Priyanka Gandhi Visit MP: प्रियंका गाँधी का एक बार फिर एमपी दौरा, छतरपुर में करेंगी जनसभा
Earthquake in Nepal: नेपाल में भूकंप के तेज झटके, बिहार के कई जिलों में भी दिखा असर
Delhi News: दिल्ली-एनसीआर में क्यों धंस रही है जमीन, कई इलाकों की स्थिति खतरनाक
Delhi Floods: NGT ने यमुना के डूब क्षेत्र पर अतिक्रमण को लेकर बनाया पैनल, पढ़ें पूरी खबर