हैदराबाद। Telangana Assembly Elections भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 30 नवंबर को होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को 14 उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की।अंतिम सूची में पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवारों में वरिष्ठ नेता एन रामचंद्र राव भी शामिल हैं। पूर्व विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) राव को मल्काजगिरी से उम्मीदवार बनाया गया है।
जानिए किन नामों को सूची में किया शामिल
इसके अलावा सूची में शामिल अन्य उम्मीदवारों में ए श्रीदेवी (बेल्लमपल्ली-अजा), दुग्याला प्रदीप (पेद्दापल्ली), देशपांडे राजेश्वर राव (संगारेड्डी), येनुगु सुदर्शन रेड्डी (मेडचल), रवि कुमार यादव (सेरिलिंगमपल्ली), राहुल चंद्रा (नामपल्ली), के महेंद्र (चंद्रयानगुट्टा), श्री गणेश नारायण (सिकंदराबाद छावनी-अजा), कोंडा प्रशांत रेड्डी (देवरकद्रा), अनुगना रेड्डी (वानापर्थी), राजगोपाल (आलमपुर-अजा), के पुल्ला राव (नरसम्पेट) और पेरुमरपल्ली विजया राजू (मधिरा-अजा) शामिल हैं।
जनसेना 8 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
भाजपा सूत्रों ने कहा कि अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण की पार्टी जनसेना विधानसभा चुनाव में कुल 119 सीटों में से आठ सीटों पर चुनाव लड़ेगी। कल्याण की पार्टी, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का हिस्सा है।
ये भी पढ़ें
MP BJP Manifesto 2023: एमपी बीजेपी कल जारी करेंगी घोषणा पत्र, महिला और युवाओं पर सबसे अधिक फोकस
Gold Price Rate Today: आज सस्ते हुए सोना-चांदी के भाव, जानिए आपके शहर में कितना हुआ
Seoni News: नागपुर से मंडला जा रही तेज रफ्तार बस ट्रक से टकराई, 30 लोग घायल
Telangana News, Assembly Election, BJP, Candidate List