भोपाल। बीजेपी ने प्रदेश सह मीडिया प्रभारी ओर प्रवक्ताओं BJP Spokesperson List की सूची जारी कर दी है । इस दौरान बीजेपी (BJP) ने 8 प्रदेश सह मीडिया प्रभारी ओर 15 प्रवक्ताओं के नाम उजागर किए हैं । भोपाल से दुर्गेश केसवानी पंकज चतुर्वेदी ओर नेहा बग्गा को प्रवक्ता बनाया गया है। इस सूची में ज्योतिरादित्य सिंधिया को लोकसभा चुनाव में हराने वाले सांसद केपी यादव भी प्रवक्ता की सूची में शामिल हैं।
सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी,सांसद सुमेर सिंह सोलंकी को भी प्रवक्ता बनाया गया है। नरेद्र शिवजी पटेल और विवेक तिवारी भोपाल से सह मीडिया प्रभारी बने। अभी और भी नामों की सूची जारी होगी अब देखना होगा की किसको क्या जिम्मेदारी मिलेगी।
प्रदेश अध्यक्ष श्री @vdsharmabjp की सहमति से भारतीय जनता पार्टी, मीडिया विभाग द्वारा प्रदेश मीडिया सह-प्रभारियों एवं प्रदेश प्रवक्ताओं की सूची जारी की गई। pic.twitter.com/5Z7dr8vg5K
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) August 14, 2021