Advertisment

Kejriwal: बीजेपी ने केजरीवाल के घर के बाहर किया प्रदर्शन, वादे न पूरे करने का लगाया आरोप

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार द्वारा किसानों की मांगें कथित रूप से पूरी नहीं किये जाने को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास के बाहर प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि राष्ट्रीय राजधानी में किसानों के साथ नाइंसाफी की गई है।

author-image
Bansal Desk
Kejriwal: बीजेपी ने केजरीवाल के घर के बाहर किया प्रदर्शन, वादे न पूरे करने का लगाया आरोप

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार द्वारा किसानों की मांगें कथित रूप से पूरी नहीं किये जाने को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास के बाहर प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि राष्ट्रीय राजधानी में किसानों के साथ नाइंसाफी की गई है।

Advertisment

केजरीवाल ने किये थे बड़े वादे

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़़ी ने प्रदर्शन स्थल पर कहा कि केजरीवाल ने सत्ता में आने से पहले किसानों से कई बड़े वादे किये थे, लेकिन एक भी पूरा नहीं किया । भाजपा की दिल्ली इकाई ने कहा कि 12 सूत्री मांगों के समर्थन में आयोजित इस प्रदर्शन में दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों किसानों ने हिस्सा लिया। दिल्ली भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष विनोद सहरावत ने भी इसमें भाग लिया। बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली के किसानों को सिंचाई के वास्ते मुफ्त बिजली का वादा किया था लेकिन उन्हें मुफ्त बिजली नहीं मिली।

किसानों के साथ हो रही नाइंसाफी

उन्होंने कहा, ‘‘एक तरह से, सरकार किसानों को रोक रही है। केजरीवाल सरकार किसानों को अपने खेतों में ट्यूबवेल नहीं लगाने देती है। यदि वे किसी तरह ट्यूबवेल लगवा लेते हैं तो बिजली का कनेक्शन नहीं दिया जाता है। किसानों को इस तरह की नाइंसाफी और अपराध का शिकार बनाया जाता है। ’’ भाजपा नेता ने कहा, ‘‘ उन्होंने (केजरीवाल ने) लाल डोरा बढ़ाने का फैसला किया था लेकिन अब तक इस संबंध में कुछ नहीं किया गया। ’’ उन्होंने दावा किया कि जिन किसानों की मौत हो गय , उनके उत्तराधिकारियों के नाम राजस्व विभाग के रिकार्ड में दर्ज नहीं किये जा रहे हैं।

bjp protest Arvind Kejriwal Kejriwal BJP PROTEST arvind kejriwal (politician) arvind kejriwal latest bjp protest delhi arvind kejriwal house bjp protest against kejriwal bjp protest at kejriwal house bjp protest in delhi against kejriwal bjp protest in delhi against kejriwal nrc comment bjp protests bjp workers protest kejriwal sealing protest protest against kejriwal protest outside kejriwal house protest outside kejriwal's house protests outside arvind kejriwal's home
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें