भोपाल। भाजपा ने अपने विधायकों के प्रशिक्षण वर्ग BJP Prashikshan Varg Ujjain की जगह बदल ली है। बीजेपी अब उज्जैन में 12 और 13 फरवरी को प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम आयोजित करेगी। बताया जा रहा है कि भाजपा इसके पहले पचमढ़ी में प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम रखे थी,लेकिन वैलेंटाइन डे के चलते पचमढ़ी के सारे होटल भरे हुए है जिस कारण अब भाजपा ये कार्यक्रम उज्जैन में आयोजित करेगी।जानकारी के अनुसार मार्च-अप्रैल में प्रस्तावित नगरीय निकाय चुनाव और 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अपने विधायकों को ट्रेनिंग देने जा रही हैं।
जानकारी ये भी आ रही है कि बीजेपी का विधायकों को नैतिक शिक्षा और व्यक्तिगत प्रबंधन की शिक्षा देने के लिए 2 दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही 22 फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र में विधायकों की भूमिका तय करने पर फोकस रहेगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की पहल पर बनाया गया है। कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के और पूरी कार्यकारिणी मौजूद रहेगी। प्रशिक्षण सत्र में प्रदेश के सभी मंत्री भी मौजूद रहेंगे।