Advertisment

Lok Sabha Election 2024: बन गया प्लान, MP में ऐसे 29 सीट जीतेगी BJP, अमित शाह ने रणनीति को पहनाया अमलीजामा

MP BJP Lok Sabha Election: अमित शाह के दौरे ने उस रणनीति को अमलीजामा पहना दिया है जो BJP के लिये MP में सभी 29 सीट जीतने के लिए जरूरी है।

author-image
Rahul Sharma
Lok Sabha Election 2024: बन गया प्लान, MP में ऐसे 29 सीट जीतेगी BJP, अमित शाह ने रणनीति को पहनाया अमलीजामा

   हाइलाइट्स

  • अमित शाह के एमपी दौरे के सियासी मायने
  • लोकसभा चुनाव के लिये कार्यकर्ताओं में भरा जोश
  • अमित शाह ने 400 सीट जीतने का दिया नारा
Advertisment

Lok Sabha Election 2024: एमपी में रविवार का पूरा दिन गुजारने के बाद गृहमंत्री अमित शाह कई मैसेज एमपी बीजेपी को दे गए हैं।

शाह के इस दौरे ने उस रणनीति को अमलीजामा पहना दिया है जो BJP के लिये MP में सभी 29 सीट जीतने के लिए जरूरी है।

इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को साफ कह दिया कि हमें इस बार 400 सीट किसी भी कीमत पर जीतना है। आइये बताते हैं कि एमपी में क्लीन स्वीप के लिये आखिर बीजेपी का प्लान है क्या...

Advertisment

   शाह ने भरा कार्यकर्ताओं में जोश

खजुराहो में गृहमंत्री अमित शाह (Lok Sabha Election 2024) ने जैसे ही मंच से बीजेपी कार्यकर्ताओं को मध्यप्रदेश में 29 सीट पर कमल खिलाने का संकल्प दिलाया तो कार्यकर्ताओं में भी अलग ही जोश नजर आने लगा।

ग्वालियर-चंबल क्लस्टर की चार लोकसभा सीटों के नेताओं और कार्यकर्ताओं से वन-टू-वन चर्चा की।

   हर बूथ पर बढ़ाने हैं बस 370 वोट

MP-BJP-Lok-Sabha-Election-01

अमित शाह ने एक नई स्ट्रेटजी भी एमपी बीजेपी (Lok Sabha Election 2024) को दी है। शाह ने कहा है कि इस चुनाव में हमें हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने हैं।

Advertisment

पहले जितने वोट मिले थे, उनमें 370 का इजाफा करना है। बस, इसके बाद जीत खुद ब खुद हमारी हो जाएगी।

संबंधित खबर: Harda Factory Blast Victims: पीड़ितों को देना है 12 करोड़ मुआवजा, फैक्ट्री मालिक की संपत्ति 9 करोड़; कैसे निकलेगा तोड़?

   कांग्रेस के रूठे कार्यक​र्ताओं पर रहेगी नजर

MP-BJP-Lok-Sabha-Election-02

इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस के रूठे कार्यकर्ताओं पर नजर रखने के निर्देश भी दिए हैं।

Advertisment

शाह (Lok Sabha Election 2024)  ने कहा है कि कांग्रेसियों को बीजेपी में शामिल कराने से विपक्षी पार्टी खुद ही कमजोर हो जाएगी।

संबंधित खबर: MP Congress: पटवारी बोले- निष्क्रिय पदाधिकारियों की होगी छुट्टी, कांग्रेस में अनुशासनहीनता बर्दाश्‍त नहीं

   हर बूथ कांग्रेस मुक्त बनाने का लक्ष्य

MP-BJP-Lok-Sabha-Election-03

वैसे तो गृहमंत्री अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को एमपी में क्लीन स्वीप के कई मंत्र दिए, लेकिन इस पूरे दौरे पर शाह का सबसे ज्यादा फोकस हर बूथ को कांग्रेस मुक्त बनाने पर रहा।

शाह ने साफ कहा कि ऐसे बूथ जहां BJP कमजोर हैं या हारी है, वहां कार्यकर्ता को पार्टी का विस्तार करना है। यानी बीजेपी का लक्ष्य इस बार हर बूथ जीतने का है।

कमजोर बूथों पर जब पार्टी की पकड़ मजबूत हो जाए तब वोटर्स की विचारधारा को बीजेपी से जोड़ने का संकल्प भी शाह ने कार्यकर्ताओं को दिलाया है।

bjp plan regarding lok sabha elections home minister amit shah visit to mp mp bjp lok sabha election mp lok sabha seat political meaning of amit shah visit
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें