/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/BJP-Meeting-1.jpg)
BJP Parliamentary Meeting: दिल्ली में बीजेपी संसदीय दल की बैठक शुरू हो गई है। जिसमें एमपी में बंपर जीत के बाद आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली में पीएम मोदी (PM Modi) का सम्मान करेंगे। जहां वीडी शर्मा प्रधानमंत्री को 163 कमल के फूलों की माला पहनाएंगे।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1732624352963662093
तीन राज्यों में मिली प्रचंड बहुमत
आपको बता दें बीजेपी को मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में भारी सीटों से जीत मिली है। जिसके बाद पार्टी को प्रचंड जीत दिलाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) को सम्मानित किया जाएगा।
एमपी में 163 सीटों पर मिली है जीत
आपको बता दें विधानसभा चुनाव 2023 में मध्यप्रदेश में बीजेपी को 230 में से 163 सीटों पर बंपर जीत मिली है। जिसके बाद इसी थीम पर मोदी का आज सम्मान किया जाना है।
इस थीम पर मिली जीत
आपको बता दें मध्यप्रदेश में बीजेपी की जीत के दो बड़े फैक्टर माने जा रहे हैं। पहला तो सबसे बड़ा फैक्टर पीएम मोदी हैं। जहां उन्होंने एमपी में ताबड़तोड़ दौरे कर बीजेपी को जीत का मंत्र ​देकर जनता में भी बीजेपी के प्रति विश्वास जगाया था।
एमपी के मन में मोदी, मोदी के मन में MP थीम पर एमपी में बीजेपी (MP BJP) को जीत मिली है।
आज तय हो सकते हैं 3 राज्यों के पर्यवेक्षक
ऐसी खबरें आ रही हैं कि आज की बीजेपी संसदीय दल की बैठक (Parliamentary Party Meeting of BJP ) में 3 राज्यों के पर्यवेक्षकों के नाम तय किए जा सकते हैं। आपको बता दें सुबह 9 बजे से ये बैठक शुरू हो गई है।
जिसमें पर्यवेक्षकों नाम तय होने के आसार हैं। हालांकि पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा से चर्चा के बाद ही ये नाम तय होंगे। पीएम आवास पर बैठक में सीएम फेस के नाम लगभग तय माने जा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि आज बीजेपी बड़ा फैसला ले सकती है।
शीतकालीन सत्र में भी हुआ था सम्मान
आपको बता दें तीनों राज्यों में जीत के मूल सूत्रधार पीएम मोदी है। यही कारण है कि आज तीनों राज्यों के दिग्गजों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान किया जा रहा है।
इसके पहले सोमवार को संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन भी संसद भवन में पीएम मोदी का जमकर स्वागत हुआ था।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें