Advertisment

BJP Parliamentary Meeting: BJP संसदीय दल की बैठक शुरू, 163 कमल के फूलों की माला पहनाकर वीडी शर्मा करेंगे PM Modi का सम्मान

BJP Parliamentary Meeting: 163 कमल के फूलों की माला से वीडी शर्मा PM Modi का सम्मान करेंगे. आज 3 राज्यों के पर्यवेक्षक तय हो सकते हैं

author-image
Preeti Dwivedi
BJP Parliamentary Meeting: BJP संसदीय दल की बैठक शुरू, 163 कमल के फूलों की माला पहनाकर वीडी शर्मा करेंगे PM Modi  का सम्मान

BJP Parliamentary Meeting: दिल्ली में बीजेपी संसदीय दल की बैठक शुरू हो गई है। जिसमें  एमपी में बंपर जीत के बाद आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली में पीएम मोदी (PM Modi) का सम्मान करेंगे। जहां वीडी शर्मा प्रधानमंत्री को 163 कमल के फूलों की माला पहनाएंगे।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1732624352963662093

तीन राज्यों में मिली प्रचंड बहुमत

आपको बता दें बीजेपी को मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में भारी सीटों से जीत मिली है। जिसके बाद पार्टी को प्रचंड जीत दिलाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi)  को सम्मानित किया जाएगा।

एमपी में 163 सीटों पर मिली है जीत

आपको बता दें विधानसभा चुनाव 2023 में मध्यप्रदेश में बीजेपी को 230 में से 163 सीटों पर बंपर जीत मिली है। जिसके बाद इसी थीम पर मोदी का आज सम्मान किया जाना है।

इस थीम पर मिली जीत

आपको बता दें मध्यप्रदेश में बीजेपी की जीत के दो बड़े फैक्टर माने जा रहे हैं। पहला तो सबसे बड़ा फैक्टर पीएम मोदी हैं। जहां उन्होंने एमपी में ताबड़तोड़ दौरे कर बीजेपी को जीत का मंत्र ​देकर जनता में भी बीजेपी के प्रति विश्वास जगाया था।

Advertisment

एमपी के मन में मोदी, मोदी के मन में MP थीम पर एमपी में बीजेपी (MP BJP) को जीत मिली है।

आज तय हो सकते हैं 3 राज्यों के पर्यवेक्षक

ऐसी खबरें आ रही हैं कि आज की बीजेपी संसदीय दल की बैठक  (Parliamentary Party Meeting of BJP ) में 3 राज्यों के पर्यवेक्षकों के नाम तय किए जा सकते हैं। आपको बता दें सुबह 9 बजे से ये बैठक शुरू हो गई है।

जिसमें पर्यवेक्षकों नाम तय होने के आसार हैं। हालांकि पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा से चर्चा के बाद ही ये नाम तय होंगे। पीएम आवास पर बैठक में सीएम फेस के नाम लगभग तय माने जा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि आज बीजेपी बड़ा फैसला ले सकती है।

Advertisment

शीतकालीन सत्र में भी हुआ था सम्मान

आपको बता दें तीनों राज्यों में जीत के मूल सूत्रधार पीएम मोदी है। यही कारण है कि आज तीनों राज्यों के दिग्गजों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान किया जा रहा है।

इसके पहले सोमवार को संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन भी संसद भवन में पीएम मोदी का जमकर स्वागत हुआ था।

Bansal News mp news in hindi bjp pm modi news bjp parliamentary party meeting Parliamentary Party Meeting Parliamentary Party Meeting of BJP बीजेपी संसदीय दल की बैठक
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें