Advertisment

Who is Govind Dholakia: राम मंदिर के लिए दिया था बड़ा दान, BJP ने भेजा राज्यसभा, कौन हैं गोविंद भाई ढोलकिया

Who is Govind Dholakia: भाजपा ने गुजरात के हीरा कारोबारी गोविंद भाई ढोलकिया को राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया है।

author-image
Kalpana Madhu
Who is Govind Dholakia: राम मंदिर के लिए दिया था बड़ा दान, BJP ने भेजा राज्यसभा, कौन हैं गोविंद भाई ढोलकिया

   हाइलाइट्स

  • राम मंदिर के लिए 11 करोड़ का दान
  • गांव को बनाया सोलर विलेज
  • जानिए कौन हैं गोविंद भाई ढोलकिया 
Advertisment

Who is Govind Dholakia: भाजपा ने गुजरात के हीरा कारोबारी गोविंद भाई ढोलकिया को राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया है। भाजपा ने गुजरात से खाली हुई राज्यसभा की चार सीटों के लिए उम्मीदवारों का एलान कर दिया है जिसमें पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गोविंद भाई ढोलकिया, मयंक भाई नायक और जशवंत सिंह सलाम सिंह परामर शामिल हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1757749667113144626?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1757749667113144626%7Ctwgr%5E4a88dfacff45334f73519cf88fc49b97bef380e1%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fstates%2Fgujarat%2Fwho-is-govindbhai-dholakia-bjp-rajya-sabha-candidate-from-gujarat-2612276

अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर को लेकर गोविंद भाई ढोलकिया ने सुर्खियां बटोरी थीं और अब उन्हें भाजपा ने राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया है। माना जा रहा है कि भाजपा के चारों उम्मीदवार निर्विरोध चुने जाएंगे।

Advertisment

   11 करोड़ का दिया था दान

राम मंदिर निर्माण के लिए 11 करोड़ का दान देने वाले गोविंद ढोलकिया की खूब चर्चा है। कहा जा रहा है कि भाजपा ने गोविंद भाई को राज्यसभा का टिकट देकर रिटर्न गिफ्ट दिया है।

वहीं, पुरूषोत्तम रूपाला और मनसुख मंडाविया को राज्यसभा से बाहर कर दिया गया है।

   राज्यसभा का टिकट मिलने पर क्या बोले गोविंदभाई?

गोविंदभाई ढोलकिया ने कहा, "भगवान की कृपा से मेरा सफर तो बहुत अच्छा रहा है।  किसान परिवार से उद्योगपति बन गए।  खुश परिवार मिला।  अभी भी खुश हैं। " क्या भगवान राम की आप पर कृपा रही, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "भगवान श्रीराम हमारे इष्ट देव हैं, कृष्ण भगवान भी हमारे इष्ट देव हैं।

Advertisment

इसलिए तो कंपनी का नाम भी राम और कृष्ण दोनों को साथ रखकर रखा गया है।  50 साल पहले कंपनी का नाम रखा।  जब से मेरी समझ हुई तब से मैं राम को खास मानता हूं।  इसलिए तो मैं सबको जय राम जी की बोलता हूं।  राम तो मेरे हृदय में हैं। "

   गांव को भी बनाया था सोलर विलेज

गोविंद ढोलकिया मूलरूप से गुजरात अमरेली जिले से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने अपने पैतृक गांव दुधाला में लगभग 850 परिवार को सोनल पैनल रूफटॉप गिफ्ट किए हैं।

इसी के साथ दुधाला देश का पहला ऐसा गांव बन गया है जो बिना किसी सरकारी सब्सिडी के 100 फीसदी सौर ऊर्जा से संचालित होगा।

Advertisment

गोविंद ढोलकिया ने अपनी आत्मकथा में अपने जीवन के संघर्ष का जिक्र किया है। उनकी आत्मकथा 'डायमंड आर फॉरेवर, सो आर मोरल्स' के नाम से प्रकाशित हुई थी। इसमें उन्होंने बताया कि डायमंड की पहली बिक्री से उन्हें 920 रुपये मिले थे।

किसान परिवार में जन्में गोविंद ढोलकिया परिवार में सात भाई बहन हैं। ढोलकिया के जीवन पर राम कथाकर मोरारी बापू के शिक्षाओं का काफी गहरा प्रभाव है।

Rajya Sabha election Gujarat News Govindbhai Dholakia Govindbhai Dholakia News govindbhai dholakia ram mandir govindbhai dholakia ram mandir donation govindbhai dholakia surat Who is Govindbhai Dholakia
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें