Advertisment

BJP News : सिंधिया-शिवराज को बड़ी जिम्मेदारी, एक साथ दिखाएंगे ताकत

author-image
deepak
BJP News : सिंधिया-शिवराज को बड़ी जिम्मेदारी, एक साथ दिखाएंगे ताकत

गुजरात में भले ही विधानसभा चुनावों का ऐलान नहीं हुआ हो लेकिन बीजेपी ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। गुजरात चुनाव को लेकर सबसे खास बात यह है कि चुनावों में मध्यप्रदेश के नेताओं की तैनाती की जाएगी। सीएम शिवराज खुद और उनके कुछ सिपाही मिशन गुजरात पर आ रहे है। शिवराज के ये सिपाही करीब 60 दिनों तक गुजरात में रहेंगे और रणनीति तैयार करेंगे। कुछ नेताओं ने तो प्रचार भी शुरू कर दिया है।

Advertisment

दरअसल, गुजरात से मध्य प्रदेश के नेताओं के नजदीकी कनेक्शन के चलते उनकी डिमांड बढ़ गई है। ऐसे में बीजेपी मध्यप्रदेश के नेताओं को गुजरात भेजने वाली है। गुजरात में एमपी के नेताओं की डिमांड को देखते हुए पार्टी ने शिवराज सरकार के 8 मंत्रियों को गुजरात भेजने का फैसला किया है, जबकि सीएम शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे दिग्गज नेता भी चुनावी अभियान में कूदेंगे। जिन मंत्रियों को गुजरात भेजा जा रहा है, उनमें नरोत्तम मिश्रा, विश्वास सारंग, भूपेंद्र सिंह, मोहन यादव, राज्यवर्धन सिंह, जगदीश देवड़ा, इंदर सिंह परमार और अरविंद भदौरिया शामिल हैं।

आपकों बता दें कि नरोत्तम मिश्रा और विश्वास सारंग गुजरात का दौरा कर चुके हैं। इसके अलावा शिवराज सरकार के अन्य मंत्री भी गुजरात के दौरे पर जाने वाले है। बताया जा रहा है कि जल्द ही गुजरात चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। इन मंत्रियों के अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी गुजरात में प्रचार करने जा सकते हैं। हालांकि अभी तक उनका कार्यक्रम तय नहीं हुआ है। लेकिन चुनाव का ऐलान होने के बाद बीजेपी नेताओं को गुजरात की कमान सौंप सकती है। बता दें कि नरोत्तम मिश्रा, विश्वास सारंग पहले भी कई चुनावी राज्यों में पार्टी के लिए काम कर चुके हैं। खास बात यह है कि अगले साल यानि 2023 में मध्य प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में इन रणनीतिकारों को एमपी चुनाव से पहले गुजरात में अपनी ताकत दिखानी होगी।

बीजेपी ने नरोत्तम मिश्रा को गुजरात की 9 विधानसभाओं की जिम्मेदारी दी गई हैं, इसके अलावा विश्वास सारंग भी गुजरात का दौरा कर चुके हैं। आपको बता दें कि नरोत्तम मिश्रा इससे पहले हाल ही में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी पार्टी के लिए काम कर चुके हैं, नरोत्तम मिश्रा को उत्तर प्रदेश में भी 40 से ज्यादा विधानसभा सीटों का प्रभारी बनाया गया था, जबकि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान भी उन्हें बीजेपी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी। नरोत्तम मिश्रा को बीजेपी में अच्छा चुनावी रणनीतिकार माना जाता है, खास बात यह है कि गुजरात विधानसभा चुनाव बीजेपी के लिए अहम माना जा रहा है, ऐसे में नरोत्तम मिश्रा को मिली जिम्मेदारी भी बड़ी है।

Advertisment
cm shivraj mp politics madhya pradesh chhattisgarh politics madhya pradesh chhattisgarh politics news Gujarat Election 2022 सीएम शिवराज नरोत्तम मिश्रा Gujarat News Gujarat BJP Gujarat Hindi News Gujarat Politics Gujarat Congress gujarat assembly elections 2022 gujarat assembly elections gujarat election news गुजरात विधानसभा चुनाव banaskantha gujarat bjp big responsibility narottam mishra cm shivraj gujarat election Gujarat Election bjp gujarat election narottam mishra Gujarat Election update Gujarat Gaurav Yatra mission gujarat MP Mansukh Vasava narottam mishra banaskantha narottam mishra big responsibility narottam mishra gujarat elections narottam mishra mission gujarat vishwas sarang mission gujarat गुजरात न्यूज नरोत्तम मिश्रा बनासकांठा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें