Advertisment

BJP News : पूर्व भाजपा मुख्यमंत्री की हालत बिगड़ी अस्पताल में भर्ती

author-image
deepak
BJP News : पूर्व भाजपा मुख्यमंत्री की हालत बिगड़ी अस्पताल में भर्ती

छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की हालत बिगड़ने की खबर सामने आई है। देर रात असहज महसूस होने और सांस लेने में तकलीफ होने के चलते, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज दोपहर तक उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था। हालांकि अब उनकी हालत में सुधार हो रहा है।

Advertisment

खबरों के अनुसार, कल देर रात डा. रमन को असहज महसूस होने की वजह से, उन्हें राजधानी रायपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल उनकी हालत ठीक बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक रमन सिंह को घबराहट और सांस लेने में तकलीफ महसूस हुई थी। आज दोपहर तक उन्हें अस्पताल में डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया था। हालांकि डॉक्टरों ने रूटीन चेकअप के बाद अब उन्हें स्वस्थ पाया है और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया है।

आपकों बता दें कि करीब 2 माह पहले भी डॉ. रमन गुरुग्राम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान सुचना मिली थी कि, डा. रमन का मेदांता अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है। इस दौरान वे पैर की उंगली की एक छोटी सर्जरी के लिए दिल्ली गए हुए थे। बताया गया था कि, लंबे समय से उन्हें दर्द की शिकायत थी। इसके चलते डॉक्टर्स ने उन्हें सर्जरी की सलाह दी थी।

raman singh dr raman singh bjp raman singh cm raman singh cm raman singh visit crpf jawans in hospital cm raman singh पहुंचे aiims hospital raman singh admit in hospital raman singh admitted in hospital raman singh cm raman singh delhi visit raman singh in delhi raman singh in medanta raman singh medanta medicity raman singh meet ajit jogi in hospital raman singh news raman singh operation raman singh ने hospital पहुंचकर जाना हाल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें