NDA India Alliance Meeting: कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा में नेता विपक्ष चुने जा सकते हैं।
माना जा रहा है कि कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में उन्हें नेता चुना जाएगा।
वहीं बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर नई सरकार को लेकर बीजेपी नेताओं का मंथन जारी है।
बैठक में नई सरकार बनाने और शपथ ग्रहण की तैयारियों पर चर्चा हो रही है।
8 को पीएम ले सकते हैं शपथ
5 जून को नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से गठबंधन का नेता चुना गया था।
सूत्रों ने बताया कि 7 जून को उन्हें भाजपा संसदीय दल-NDA संसदीय दल का नेता चुना जाएगा।
इसके बाद वे सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। शपथ ग्रहण 8 जून को हो सकता है।
NDA खेमे में ये भी चर्चा
JDU की निगाह रेलवे-कृषि मंत्रालय के साथ बिहार के लिए विशेष पैकेज पर है।
TDP ने 5 मंत्रालयों और लोकसभा स्पीकर पद की मांग रखी है।
TDP ने ग्रामीण विकास, आवास और शहरी मामले, बंदरगाह और शिपिंग, सड़क परिवहन और राजमार्ग एवं जल शक्ति मंत्रालय के साथ वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार मांगा है।
स्टालिन की नायडू से मुलाकात!
5 जून की रात को I.N.D.I.A ब्लॉक की बैठक के बाद चेन्नई लौट रहे तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन की मुलाकात एयरपोर्ट पर टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू से हुई।
नायडू NDA की बैठक में शामिल होकर लौट रहे थे।
संजय राउत ने क्या कहा
I.N.D.I.A ब्लॉक की बैठक के बाद शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी के पास बहुमत नहीं है।
वे अस्थिर सरकार देना चाहते हैं। I.N.D.I.A ब्लॉक के पास जनादेश भी है और संख्या भी है।