Lok Sabha Chunav 2024: कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। नड्डा ने कहा कि 10 साल पहले जाति, धर्म, क्षेत्रवाद, अगड़ा-पिछड़ा के साथ उत्तर-दक्षिण के नाम पर राजनीति होती थी।
MP में जेपी नड्डा: बोले- कांग्रेस ने भाई को भाई से लड़ाया, मोदी ने राजनीति का बदल दिया ढर्रा#MPNews #JPNadda #JPNaddaInChhindwara #congress #MPCongress #BJP #MPBJP @JPNadda @OfficeOfKNath @narendramodi @BJP4MP @INCMP @jitupatwari
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/XisnR32yqj pic.twitter.com/XID8j6UWza
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 12, 2024
कांग्रेस ने भाई को भाई से लड़ाने का काम किया है, लेकिन मोदी ने राजनीति की परिभाषा के साथ-साथ राजनीति का ढर्रा और तौर तरीका सब बदल दिया है। अब राजनीति हो रही है तो वो सिर्फ विकासवाद की हो रही है। वो भी विकास के साथ। वादे के साथ।
विपक्षी दल बौखलाए- जेपी नड्डा
नड्डा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे विपक्षी दल बौखलाए हुए हैं। वे इस वक्त हताशा और निराशा में हैं।
समाज को खंडित करने का प्रयास करने की तैयारी में हैं। इंडी गठबंधन के लोगों ने जातिगत जनगणना की आवाज उठाई।
हालांकि बीजेपी भी इसके विरोध में नहीं है, लेकिन उनका मकसद जातियों में बांटना है। जबकि पीएम मोदी ने कहा कि हम GYAN को लेकर चलते है। G-गरीब, Y-युवा, A-अन्नदाता और N-नारी शक्ति। इनका विकास होगा तो देश का विकास होगा।
बीजेपी ने बीमारी राज्य को बनाया अग्रणी राज्य
नड्डा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि MP कभी बीमारू राज्य कहलाता था। BJP के 20 साल के शासन में यही बीमारू राज्य अब देश का अग्रणी राज्य बन गया।
इससे पहले जेपी नड्डा ने सीधी के बेहरी में जनसभा को संबोधित किया। जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के जमाने में पनडुब्बी घोटाला, चीनी घोटाला, चावल घोटाला, कोयला घोटाला हुआ, कॉमनवेल्थ घोटाला, हेलिकॉप्टर वेस्टलैंड घोटाला, 2जी 3जी का घोटाला हुआ।
कांग्रेस ने न तो अंतरिक्ष छोड़ा न धरती और न पाताल छोड़ा। कांग्रेस ने तीनों लोकों में घोटाला किया।
नड्डा ने कहा कि I.N.D.I. घमंडिया गठबंधन में सभी भ्रष्टाचारी एक जगह इकट्ठा हो गए हैं, इनके आधे नेता बेल पर हैं या जेल में हैं।
नड्डा ने कहा- जनता ने छिंदवाड़ा में बदलाव का ले लिया निर्णय
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा छिंदवाड़ा के दशहरा मैदान में BJP प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के समर्थन में सभा को संबोधित कर रहे हैं। नड्डा ने कहा कि मुझे आप लोगों के उत्साह देखकर ऐसा लग रहा है कि आपने छिंदवाड़ा में बदलाव का निर्णय ले लिया है।