JP Nadda : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है, ऐसे में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक 16 और 17 जनवरी को होने जा रही है। जिसमें पार्टी के अगले नए अध्यक्ष को लेकर चर्चा हो सकती है, लेकिन सूत्रों की माने तो बीजेपी जेपी नड्डा के कार्यकाल को बढ़ाने की मंजूरी दे सकती है। सूत्रों का कहना है कि जेपी नड्डा ही बीजेपी के अध्यक्ष बने रहेंगे, क्योंकि पार्टी के शीर्ष नेताओं का यही मानना है।
बीजेपी का मानना है कि जेपी नड्डा का बीजेपी संकगठन में कार्य और बीजेपी को कई राज्यों में मिली जीत को लेकर उनके कार्यकाल को 2024 तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा इसी साल कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर भी जेपी नड्डा को कमान सौंपी जा सकती है।
नड्डा का कार्यकाल 20 जनवरी को खत्म
जेपी नड्डा का कार्यकाल 20 जनवरी को खत्म हो रहा है। सूत्रों के अनुसार पूरी संभावना है कि आगामी चुनावों को देखते हुए उनका कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है। अगर जेपी नड्डा का कार्यकाल बढाया जाता है तो निश्चित ही बीजेपी अध्यक्ष का चुनाव लोकसभा चुनाव के बाद ही होगा।
नड्डा के RSS और पीएम मोदी से अच्छे सबंध
आपको बता दें कि जेपी नड्डा पीएम मोदी और अमित शाह के करीबी है। इसके अलावा उनकी आरएसएस में अच्छी पैठ मानी जाती है। बीजेपी अध्यक्ष के चुनाव में जेपी नड्डा निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए थें। उन्हें अमित शाह की जगह पर नियुक्त किया गया था। वही शाह को मोदी मंत्री मंडल में शामिल किया गया था।