Advertisment

कौन होगा बीजेपी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष, इस नेता के नाम पर लगी मोहर

कौन होगा बीजेपी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष, इस नेता के नाम पर लगी मोहर BJP National President JP Naddas term can be extended will remain party president vkj

author-image
deepak
कौन होगा बीजेपी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष, इस नेता के नाम पर लगी मोहर

JP Nadda : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है, ऐसे में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक 16 और 17 जनवरी को होने जा रही है। जिसमें पार्टी के अगले नए अध्यक्ष को लेकर चर्चा हो सकती है, लेकिन सूत्रों की माने तो बीजेपी जेपी नड्डा के कार्यकाल को बढ़ाने की मंजूरी दे सकती है। सूत्रों का कहना है कि जेपी नड्डा ही बीजेपी के अध्यक्ष बने रहेंगे, क्योंकि पार्टी के शीर्ष नेताओं का यही मानना है।

Advertisment

बीजेपी का मानना है कि जेपी नड्डा का बीजेपी संकगठन में कार्य और बीजेपी को कई राज्यों में मिली जीत को लेकर उनके कार्यकाल को 2024 तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा इसी साल कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर भी जेपी नड्डा को कमान सौंपी जा सकती है।

नड्डा का कार्यकाल 20 जनवरी को खत्म

जेपी नड्डा का कार्यकाल 20 जनवरी को खत्म हो रहा है। सूत्रों के अनुसार पूरी संभावना है कि आगामी चुनावों को देखते हुए उनका कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है। अगर जेपी नड्डा का कार्यकाल बढाया जाता है तो निश्चित ही बीजेपी अध्यक्ष का चुनाव लोकसभा चुनाव के बाद ही होगा।

नड्डा के RSS और पीएम मोदी से अच्छे सबंध

आपको बता दें कि जेपी नड्डा पीएम मोदी और अमित शाह के करीबी है। इसके अलावा उनकी आरएसएस में अच्छी पैठ मानी जाती है। बीजेपी अध्यक्ष के चुनाव में जेपी नड्डा निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए थें। उन्हें अमित शाह की जगह पर नियुक्त किया गया था। वही शाह को मोदी मंत्री मंडल में शामिल किया गया था।

Advertisment
Amit Shah BJP national president jp-nadda jp nadda news BJP President JP Nadda J P Nadda jp nadda bjp jp nadda bjp president JP Nadda latest News jp nadda speech jp nadda live loksabha election 2024 jp nadda on aap live jp nadda bjp national executive meeting BJP President JP Nadda extension j p nadda bihar j p nadda bihar tour j p nadda bjp president j p nadda in bihar j p nadda latest news j p nadda news j p nadda patna jp nadda and bjp jp nadda and politics jp nadda bihar jp nadda bihar news jp nadda in bihar jp nadda live news jp nadda live today jp nadda seat jp nadda will again become national president
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें