इंदौर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज इंदौर पहुंचने वाले हैं। सबसे पहले वे 12 बजे उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे। इसके बाद देवास में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद 4 बजे हेलीकॉप्टर से इंदौर पहुंचेंगे। इंदौर के भाजपा कार्यालय पर दो घंटे रूक कर वे प्रदेश पदाधिकारी और मोर्चा अध्यक्षों समेत प्रदेश की कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे। जेपी नड्डा सीएम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चौथे कार्यकाल में सत्ता और संगठन से पहली बार रूबरू होने वाले हैं। इसके साथ ही वे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की टीम से भी पहली बार मिलेंगे। इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पार्टी महासचिव, कैलाश विजयवर्गीय सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी रहेंगे।
300 से ज्यादा मंचों से होगा स्वागत
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत को लेकर पार्टी के झंडे की थीम पर भगवा और हरे रंग के पर्दो से पूरे कार्यालय को सजाया गया है। बैठने के लिए राउंड टेबल और आकर्षक कुर्सियों की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही कार्यालय पर फूलों से साज सज्जा की गई है। वहीं उज्जैन के लिए रवाना होते समय एयरपोर्ट से सुपर कॉरिडोर चौराहा व मरीमाता चौराहा तक के 10 किलोमीटर लंबे मार्ग पर जगह-जगह स्वागत मंच लगाए गए हैं। बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा का स्वागत 300 से ज्यादा मंचों से किया जाएगा।
जोर—शोर से की गईं तैयारियां
जेपी नड्डा इसके पहले 2019 में इंदौर आए थे, उस समय उन्होंने दो बैठकें ली थी वहीं इस बार भी नड्डा दो बैठकें लेंगे। कोरोना संक्रमण व पांच राज्यों के चुनाव में नड्डा काफी व्यवस्त रहे। वहीं दो साल बाद नड्डा के आने को लेकर जोर-शोर से तैयारियां की गई हैं। सोमवार को प्रदेश संगठन महामंत्री मुरलीधर राव ने इंदौर में इस संबंध में बैठक ली।