हाइलाइट्स
-
लोकसभा चुनाव को लेकर होगा मंथन
-
दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आज से
-
पीएम मोदी देंगे जीत का मंत्र
BJP National Council Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दिल्ली के भारत मंडपम में BJP के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने पहुंचे। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शॉल पहनाकर मोदी का स्वागत किया। इसके बाद PM मोदी ने विकास यात्रा पर लगी प्रदर्शनी देखी।
#WATCH | Bharatiya Janata Party's two-day National Council meet gets underway at Bharat Mandapam in Delhi pic.twitter.com/pBhNE8NfGP
— ANI (@ANI) February 17, 2024
BJP का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 17 फरवरी यानी शनिवार से दिल्ली के भारत मंडपम में शुरू होगा। इसमें पार्टी के देशभर से 11 हजार 500 से ज्यादा पदाधिकारी जुटेंगे।
पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुके हैं। थोड़ी देर में पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचेंगे।
BJP leaders assemble for the two-day National Council meet beginning today at Delhi's Bharat Mandapam pic.twitter.com/A89dVlp96i
— ANI (@ANI) February 17, 2024
राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की इस बैठक में लोकसभा चुनाव में जीत के लिए रोडमैप तैयार किया जाएगा। साथ ही बीते 10 साल की सत्ता के दौरान लिए गए पार्टी के बड़े और निर्णायक फैसलों पर प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया जाएगा।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और सीनियर BJP नेता रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को कहा था कि लोकसभा चुनाव में NDA के 400 सीटों के जीत के लक्ष्य के लिए देशभर से डेलिगेट्स भाग ले रहे हैं। 17 फरवरी को फर्स्ट हाफ में पदाधिकारियों की बैठक होगी, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद रह सकते हैं।
2024 के लोकसभा चुनावों की तैयारी
बीजेपी की बैठक का मुख्य फोकस आगामी लोकसभा चुनावों पर होगा। पार्टी चुनावों के लिए रणनीति तैयार करने, उम्मीदवारों का चयन करने और प्रचार अभियान चलाने पर चर्चा करेगी। वहीं बैठक पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत बनाने पर भी ध्यान केंद्रित करेगी।
इसके साथ ही पार्टी सदस्यता अभियान, युवाओं और महिलाओं को पार्टी से जोड़ने, और बूथ स्तर पर मजबूती बनाने पर चर्चा होगी।
इस मुद्दों पर होगी चर्चा
बैठक में सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों को जनता तक पहुंचाने पर भी चर्चा होगी। पार्टी सरकार की उपलब्धियों को उजागर करने और विपक्ष के आरोपों का जवाब देने पर विचार करेगी। इसके साथ ही विपक्षी दलों के खिलाफ रणनीति तैयार करने पर भी चर्चा होगी। पार्टी विपक्षी दलों की एकजुटता को तोड़ने और उन्हें कमजोर करने के तरीकों पर विचार करेगी।
कल पीएम मोदी के भाषण के साथ खत्म होगा अधिवेशन
रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘‘कांग्रेस और वामपंथी विभिन्न प्रकार की टिप्पणियां करते हैं लेकिन भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जो लोकतांत्रिक तरीके से अधिकतम संगठनात्मक कार्य करती है, चाहे वह पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन हो, राष्ट्रीय कार्यकारिणी हो या राज्यों और जिलों में अन्य कार्यक्रम।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे डीएनए में है।’’
प्रसाद ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा शनिवार को राष्ट्रीय परिषद की बैठक में उद्घाटन भाषण देंगे और अगले दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन के साथ बैठक समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि परिषद की बैठकें साल 2014 और 2019 के आम चुनावों से ठीक पहले आयोजित की गई थीं।
प्रसाद ने कहा कि भाजपा ने 2014 में लोकसभा में बहुमत हासिल किया था और पांच साल बाद उससे भी बड़ी जीत हासिल की थी।
हर लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी का अधिवेशन
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आगे जानकारी देते हुए कहा, “हर बार लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी राष्ट्रीय अधिवेशन करती है। साल 2014 में लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने रामलीला मैदान में बैठक हुई थी। साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भी रामलीला मैदान में ही बैठक हुई थी। इन दोनों अधिवेशन के बाद बीजेपी ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी। “