MP News: मध्यप्रेदश भारतीय जनता पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष, पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी और भाजपा प्रवक्ता गोविन्द मालू का आकस्मिक निधन होगा। उनके निघन से भाजपाईयों में शोक की लहर दौड़ गई है। साथ ही पार्टी के नेता शोक व्यक्त कर रहे रहे हैं। मालू भारतीय जनता पार्टी का पक्ष काफी मजबूती से रखा करते थे।
परिजन ने दी जानकारी
गोविन्द मालू के निधन की जानकारी उनके परिजनों ने दीं। जानकारी के अनुसार रात में खाना खाने के बाद जैसे ही वह सोने के लिए रूम में गए वैसे ही उन्हें सीवियर कार्डियक अरेस्ट हुआ। उन्होंने हॉस्पिटल जाने से पहले ही दम तोड़ दिया।
BJP प्रदेश प्रवक्ता गोविंद मालू का निधन, देर रात आया हार्ट अटैक | @GovindMaloo_BJP
#indore #bjp #mpnews #madhyapradeshnews #death #today #latestnews #bansalnewsmpcg #HindiNews pic.twitter.com/ehEvXuqrG5— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 9, 2024
वीडी शर्मा ने जताया दुख
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रदेश प्रवक्ता के निधन पर दुख जता है। वीडी शर्मा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि खनिज विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष, बीजेपी के पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री गोविन्द मालू के आकस्मिक निधन का दुखद एवं हृदय विदारक समाचार मिला। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें एवं शोकाकुल परिजनों को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति दें. ॐ शांति!
गोविन्द मालू के अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
बीजेपी प्रवक्ता गोविन्द मालू के अंतिम संस्कार में लोगों ने शामिल होकर उन्हें अंतिम विदाई दी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रिजनल पार्क मुक्तिधाम पहुंचकर गोविन्द मालू को श्रद्धांजलि दी। सीएम ने कहा ‘मेरे साथ दो दिन पहले ही धार में साथ थे, परिवार के लिए अपूर्णीय क्षति है।’
खनिज विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष, भाजपा के पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री गोविन्द मालू के आकस्मिक निधन का दुखद एवं हृदय विदारक समाचार मिला।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें एवं शोकाकुल परिजनों को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति दें।
ॐ शांति! pic.twitter.com/Zqphl4y4uP
— VD Sharma (@vdsharmabjp) May 9, 2024
BJP प्रवक्ता गोविंद मालू का निधन, आज होगा अंतिम संस्कार | @GovindMaloo_BJP
#Indore #bjp #mpnews #madhyapradeshnews #death #today #latestnews #bansalnewsmpcg #hindinews pic.twitter.com/VqeVtA879k
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 9, 2024
ये भी पढ़ें- MP Weather Update: प्रदेश में तेज गर्मी के साथ बारिश का दौर, उत्तरी हिस्से में हीट वेव का अलर्ट
ये भी पढ़ें- Indore Mandi Bhav: गोल्ड ने फिर पकड़ी रफ्तार; चांदी ने भी छुड़ाए लोगो के पसीने; जानें क्या है नए रेट
ये भी पढ़ें- MP News: बेटे ने मां की हत्या कर दीवार में चुनवाया, मकान के लिए उतारा मौत के घाट