/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/BJP-SANSAD.jpg)
भोपाल। देवास शाजापुर क़े पूर्व सांसद फूलचंद वर्मा का आज शाम क़ो मुंबई क़े कोकिला बेन अस्पताल मे निधन हो गया। फूलचंद वर्मा पूर्व विधायक राजेंद्र वर्मा क़े पिता थे जो की स्वयं भाजपा से सांसद रह चुके है। उनकी अंतिम यात्रा कल गुरुवार 17नवंबर क़ो दोपहर 3 बजे उनके इंदौर बाण गंगा निवास से निकल कर कुम्हार खड़ी मुक्तिधाम जाएगी। जहां पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
देवास सीट (पहले शाजापुर नाम से थी) से 4 बार जबकि उज्जैन से एक बार सांसद रहे रह चुके है। फूलचंद वर्मा राजनीति में एक बड़ा नाम वह भाजपा से पांच बार सांसद रहे। लेकिन पार्टी ने उन्हें 1996 के चुनाव में टिकिट नहीं दिया। इसके बाद फिर पार्टी ने उन्हें टिकिट नहीं दिया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें