Advertisment

BJP MP Mission 2023 : एमपी में पीएम की सरगर्मी तेज! अगले महीने फिर आ सकते हैं मोदी

author-image
Preeti Dwivedi
BJP MP Mission 2023 : एमपी में पीएम की सरगर्मी तेज! अगले महीने फिर आ सकते हैं मोदी

भोपाल। BJP MP Mission 2023  एमपी में वीजेपी का मिशन 2023 इसी बात से समझा जा सकते है mp hindi news  कि बैक टू बैक यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम हो रहे हैं। mp जी हां अगले महीने 8 महीने में मोदी और शाह के एक के बाद 20 से ज्यादा कार्यक्रम हैं।

Advertisment

महाकाल लोक के बाद अब बारी ओंकारेश्वर टैंपल ऑफ टाउन और राम वन गमन पथ की बारी — mpbreaking news 

आपको बता दें इस महीने पीएम ने उज्जैन महाकाल लोक के उद्घाटन किया था। mp जिसके बाद अब 'ओंकारेश्वर टेम्पल ऑफ टाउन' और 'राम वन गमन पथ' को लेकर तैयारी तेज हैं। ऐसी खबरें आ रही हैं कि पीएम अगले महीने फिर से मध्यप्रदेश में आ सकते हैं तो वहीं अमित शाह भी अगले 8 महीनों में 14 बड़े कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। पीएम भी अगले महीने ओंकारेश्वर आ सकते हैं। आपको बता दें बीजेपी 2023 के साथ-साथ 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो रही हैं।

दुनिया के दूसरे बड़े फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट का शिलान्यास —
आपको बता दें ऐसी खबरें हैं कि पीएम अगले महीने ओंकारेश्वर आ सकते हैं। इसके लिए शिवराज सरकार ने 18 अक्टूबर को ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची मूर्ति और उसका आधार बनाने के लिए 198 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही (अगले महीने संभावित) ओंकारेश्वर का दौरा कर सकते हैं।ऐसा माना जा रहा है कि वे दुनिया के दूसरे बड़े फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट का शिलान्यास कर सकते हैं। 600 मेगावाट का ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर प्लांट बनना है। इस दौरान वे ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन और निर्माणाधीन आदि शंकराचार्य की मूर्ति भी देख सकते हैं।

Advertisment
PM Modi Congress कांग्रेस MP bjp MP news mp politics kamal nath Jyotiraditya Scindia Uma Bharti उमा भारती ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी एमपी Amit Shah कमल नाथ BJP MP Mission 2023 : एमपी पॉलिटिक्स
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें