हाइलाइट्स
-
बीजेपी सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते का विवादित बयान
-
आतंकियों को हमारा कहकर किया संबोधित
-
मंत्री विजय शाह के मामले पर प्रतिक्रिया दे रहे थे सांसद
MP Faggan Singh Kulaste Statement On Terrorists: मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के बाद अब पूर्व केंद्रीय मंत्री और मंडला से बीजेपी सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने भी विवादित बयान दे दिया है। सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने आतंकियों को अपना कह दिया है। सांसद कुलस्ते ने कहा कि सेना ने पाकिस्तान के जो हमारे आतंकवादी लोग हैं, उनको उन्होंने मुंहतोड़ जवाब दिया है।
आतंकियों को ‘हमारे’ कह बैठे सांसद कुलस्ते
सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते बुधवार को अमरपुर में सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए थे। उनके बयान का वीडियो अब सामने आया है। सांसद मंत्री विजय शाह के मामले में प्रतिक्रिया दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने आतंकियों को हमारा कहकर संबोधित कर दिया।
सांसद कुलस्ते ने ये कहा
बीजेपी सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि अभी ऑपरेशन सिंदूर पर पूरा जवाब मोदी जी ने दिया है। ये देश के लिए और पूरे समाज के लिए उसकी क्षमता, सेना की हम उसकी सराहना करते हैं। इस प्रकार के नागरिक या सेना के अधिकारी, हम सब के लिए गौरव का विषय हैं, भारत के लिए कि पाकिस्तान के जो हमारे आतंकवादी लोग हैं, उनको उन्होंने मुंह तोड़ जवाब दिया है।
दुर्भाग्य से हमारे मंत्री ने कुछ बोला है, मैं उसे देखा नहीं हूं, परंतु जिन लोगों ने इस देश के लिए देश की सुरक्षा में हमारी बहनों के लिए उनका बदला लेने का काम किया है। मैं इतना ही कह सकता हूं कि ये देश के सम्मान का विषय है।
‘विरोध करना कांग्रेस का स्वभाव’
बीजेपी सांसद कुलस्ते ने कहा कि देश की सेना और बेटियों पर हमें गर्व होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सेना ने पाकिस्तान के आतंकवादियों की कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया है। कर्नल सोफिया ने सेना की कार्रवाई की जानकारी देश को दी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ऑपरेशन सिंदूर पर देश को संबोधित किया था।
PCC चीफ जीतू पटवारी ने बीजेपी सांसद को घेरा
मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने X पर लिखा कि कैबिनेट मंत्री विजय शाह और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के बाद अब पूर्व केंद्रीय मंत्री और मंडला से सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने आतंकियों को ‘अपना’ कह दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, क्या भाजपा सोची-समझी रणनीति के तहत मेरे मध्यप्रदेश की छवि खराब कर रही है ?
आप चुप हैं, तभी बेलगाम और बदजुबान नेता सारी मर्यादाओं को लांघ रहे हैं। कभी सेना के जांबाजों का अपमान कर रहे हैं, तो कभी शब्दों से आतंकवादियों का सम्मान कर रहे हैं। आपकी कथनी और आपके नेताओं की करनी का यह अंतर क्यों ?
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
मप्र सिविल जज भर्ती पर लगी रोक हटाई, हाईकोर्ट ने दिए 3 महीने में प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश
MP Civil Judge Bharti: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने सिविल जज भर्ती प्रक्रिया पर पहले लगाई गई रोक को हटा दिया है। HC ने भर्ती प्रक्रिया को 3 महीने के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया है। हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत और जस्टिस विवेक जैन की खंडपीठ ने ये फैसला सुनाया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…