/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/sunny-deol.jpg)
Image Source: Instagram@iamsunnydeol
शिमला: फिल्म अभिनेता और गुरदासपुर से बीजेपी सांसद सनी देओल कोरोना संक्रमित (Sunny Deol Corona Positive) पाए गए हैं। मनाली के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (Manali Block Medical Officer) डॉक्टर रंजीत ठाकुर ने अभिनेता की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि की है। अभिनेता ने अब खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है।
https://twitter.com/ANI/status/1333959777790005249
सनी देओल ने ट्वीट कर कहा, "मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं एकांतवास में हूं और मेरी तबीयत ठीक है।" उन्होंने यह अपील भी की है कि, जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं वो अपनी जांच करा लें और खुद को आइसोलेट कर लें।
मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं एकांतवास में हूं और मेरी तबीयत ठीक है। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) December 2, 2020
जल्द ही बड़े पर्दे पर भी आएंगे नजर
बता दें कि फिल्मों के अलावा राजनीति में भी सक्रिय रहने वाले सनी देओल ने 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट से गुरदासपुर सीट से जीत भी हासिल की। इसके अलावा सनी देओल जल्द ही फिल्म 'अपने 2' में भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में देओल परिवार की तीन पीढ़ियां पर्दे पर नजर आएंगी। इनमें सनी देओल के साथ धर्मेंद्र, बॉबी देओल और सनी के बेटे करण देओल होंगे।
Corona in MP: इंदौर में मिले 542 नए मरीज, प्रदेश में कुल मामले दो लाख 7 हजार के पार
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us