भोपाल। पंजाब में प्रधानमंत्री BJP Moun Dharna नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर भाजपा और कांग्रेस समेत कई दल आमने सामने आ गए हैं जहां कांग्रेस के नेता कमलनाथ ने कहा है कि भाजपा कभी भी कुछ भी कहती है वहीं बीजेपी नेताओं ने इसे जानलेवा हमला करार दिया है। आज न्यू मार्केट के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा नेताओं ने गांधी जी के प्रतिमा के नीचे मौन प्रदर्शन किया इस मौन प्रदर्शन में भाजपा के विधायक समेत कई कार्यकर्ता मौजूद हैं। मौन प्रदर्शन में भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा मंत्री भूपेंद्र सिंह समेत कई भाजपा नेता मोन प्रदर्शन में बैठे हुए हैं। भाजपा नेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री जी के पंजाब दौरे में जानलेवा षड्यंत्र के विरोध में भाजपा का “मौन धरना” जारी है। कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी प्रतिमा के समीप मौन धरना पर भाजपा बैठी है।