Advertisment

Vijay Shah Controversy: मंत्री शाह के बचाव में उतरीं पूर्व मंत्री उषा ठाकुर, बोलीं-मंशा नहीं थी, जुबान फिसल जाती है

Vijay Shah Controversy: मध्य प्रदेश में कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए विवादित बयान के मामले में पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक उषा ठाकुर ने मंत्री विजय शाह का बचाव किया है। उनका कहना है कि बयान के पीछे कोई गलत मंशा नहीं थी और जो हो चुका, वह हो चुका।

author-image
Vikram Jain
Vijay Shah Controversy: मंत्री शाह के बचाव में उतरीं पूर्व मंत्री उषा ठाकुर, बोलीं-मंशा नहीं थी, जुबान फिसल जाती है

हाइलाइट्स

  • कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान का मामला
  • पूर्व मंत्री उषा ठाकुर ने किया मंत्री विजय शाह का बचाव
  • उषा ठाकुर बोलीं- मंशा नहीं थी, कई बार जुबान फिसल जाती है।
Advertisment

Vijay Shah Controversy: भारतीय सेना की वीरांगना कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान से मचा बवाल बढ़ते ही जा रहा है। मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज हो गई है। अपने बिगड़े बोल के लिए भले ही मंत्री विजय शाह ने माफी मांग ली है, लेकिन हाईकोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज होने के बाद भी शाह ने इस्तीफा नहीं दिया है। मामले में मंत्री प्रतिमा बागरी के बाद अब पूर्व मंत्री उषा ठाकुर ने शाह का समर्थन किया है।

उषा ठाकुर ने किया मंत्री शाह का समर्थन!

कर्नल सोफिया पर विवादित बयान के मामले में बीजेपी नेतृत्व की फटकार और देशभर की नाराजगी के बावजूद कई नेता मंत्री विजय शाह के समर्थन में भी खड़े हो रहे हैं। अब पूर्व मंत्री और महु विधायक उषा ठाकुर ने शाह का समर्थन किया है। उषा ठाकुर ने कहा कि बयान के पीछे कोई गलत मंशा नहीं थी और जो हो चुका, वह हो चुका।

कई बार जुबान फिसल जाती है....

दरअसल, महू से बीजेपी विधायक उषा ठाकुर इंदौर में देवी अहिल्या बाई होल्कर जयंती कार्यक्रम को लेकर मीडिया से चर्चा कर रही थीं, इस दौरान कर्नल सोफिया पर दिए गए विवादित बयान के मामले में उनकी प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि ‘जो होना था, वो हो चुका। सभी लोग भली-भांति जानते हैं कि किसी की मंशा इस प्रकार की नहीं हो सकती। कई बार जुबान फिसल जाती है, जिससे भ्रांतियां पैदा हो जाती हैं।’

Advertisment

हर साल होनी चाहिए नेताओं की ट्रेनिंग

साथ ही पूर्व मंत्री उषा ठाकुर ने बीजेपी संगठन की कार्यशैली पर अपनी बातें रखीं। उन्होंने कहा कि 'यह अच्छा समय है, जब सही मार्ग दर्शन के लिए नेताओं की ट्रेनिंग होनी चाहिए। हर साल एक बार प्रशिक्षण शिविर आयोजित होना चाहिए, जिससे सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को सही मार्गदर्शन मिल सकें।

ये खबर भी पढ़ें... Vijay Shah Controversy Update: मंत्री प्रतिमा बागरी ने किया विजय शाह का समर्थन, बोलीं- नहीं थी अपमान करने की मंशा

शाह के इस्तीफे की मांग बोलीं पूर्व मंत्री ठाकुर

विवादित बयान पर मंत्री विजय शाह के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस द्वारा उठाई गई मांग पर उषा ठाकुर से प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने ने साफ कहा कांग्रेस अपना काम करें, इससे समझा जा सकता है कि, पूर्व मंत्री ठाकुर मंत्री विजय शाह के सपोर्ट में हैं। इससे पहले, राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी भी शाह के समर्थन में खड़ी हो चुकी हैं। आपको बता दें कि एक कार्यक्रम के दौरान मंच से मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने ऑपरेशन सिंदूर पर भाषण देते हुए भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिया था, इस दौरान मंच पर महू विधायक उषा ठाकुर भी मौजूद थीं, और मुस्कुराती नजर आ रही थीं।

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

बिगड़े बोल ने फिर बढ़ाई टेंशन: कभी पुलिस ने की पिटाई तो कभी विद्या बालन से अनबन, विजय शाह का विवादों से पुराना नाता!

publive-image

Minister Vijay Shah Controversy:   मैं सोफिया बहन से 10 बार माफी मांगता हूं… भारतीय सेना कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर अमर्यादित टिप्पणी बयान देने वाले मंत्री विजय शाह अब 10 बार माफी मांग रहे हैं, अपने बयान पर चौतरफा घिरने के बाद मंत्री शाह डैमेज कंट्रोल के लिए भले ही माफी मांग रहे हो, लेकिन उन्होंने इस तरह की गलती पहली बार नहीं की है, खंडवा की हरसूद विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक विजय शाह बिगड़े बोलों की वजह से पहले भी कई बार फंस चुके हैं, चलिए आपको बताते हैं कि, इससे पहले कब-कब विजय शाह विवादों में फंसे हैं…इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Advertisment
madhya pradesh bjp mp politics controversy Vijay Shah controversial statement usha thakur Colonel Sofiya Qureshi vijay shah controversy Vijay Shah Controversial statement BJP Leader Statement former minister usha thakur Mhow MLA usha thakur Colonel Sofia Controversial Statement
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें