Advertisment

BJP MLA’s Convoy Car Crashed: छत्तीसगढ़ में बीजेपी विधायक के काफिले की कार पलटी, चालक की मौके पर मौत

BJP MLA’s Convoy Car Crashed:  छत्तीसगढ़ के केशकाल से बीजेपी विधायक नीलकंठ टेकाम के काफिले की कार अनियंत्रित होकर पलटी, चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा फरसगांव मार्ग के पास हुआ।

author-image
Ashi sharma
BJP MLA’s Convoy Car Crashed

BJP MLA’s Convoy Car Crashed

BJP MLA’s Convoy Car Crashed: छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिले में सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। केशकाल क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक नीलकंठ टेकाम के काफिले का एक फॉलो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन खेत में जा गिरा, जिससे ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।

Advertisment

रायपुर से लौटते वक्त हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, विधायक नीलकंठ टेकाम सोमवार को रायपुर दौरे पर थे। उसी दौरान उनका फॉलो वाहन चला रहे ड्राइवर भुवन शोरी रात करीब 9 बजे अकेले अपने गांव बड़बत्तर की ओर रवाना हुआ था। रास्ते में फरसगांव मार्ग के पास वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से फिसला और खेत में पलट गया।

यह भी पढ़ें- CG Forest Officer Attacked: बिलासपुर में डिप्टी रेंजर पर लकड़ी तस्करों का हमला, कुल्हाड़ी और डंडे से किया वार

बांसकोट पुलिस ने शुरू की जांच

हादसे की सूचना मिलते ही बाँसकोट चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। प्रारंभिक जांच में वाहन की गति अधिक होने और नियंत्रण खोने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Advertisment

पारिवारिक और राजनीतिक हलकों में शोक

इस दुर्घटना की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। विधायक टेकाम के काफिले से जुड़े अन्य अधिकारी और कार्यकर्ता भी दुख व्यक्त कर रहे हैं। भुवन शोरी लंबे समय से विधायक के साथ काम कर रहे थे।

यह भी पढ़ें- CG Monsoon Update: छत्तीसगढ़ के 22 जिलों में आंधी-बारिश का यलो अलर्ट, 50 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं 

bhartiya janta party Kondagaon News बस्तर न्यूज Chhattisgarh Car Crash बीजेपी विधायक कार हादसा नीलकंठ टेकाम एक्सीडेंट MLA convoy accident केशकाल हादसा फॉलो वाहन पलटा driver death in accident Farasgaon road accident विधायक काफिला दुर्घटना
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें