Sanjay Pathak: कटनी के विजयराघवगढ़ से बीजेपी विधायक संजय पाठक ने अपनी जान को खतरा बताया है। उन्होंने कहा कि उनके आधार कार्ड से छेड़छाड़ हुई है। उनका एड्रेस कटनी से बदलकर पंजाब में चंडीगढ़ के जीरकपुर का किया गया है। संजय पाठक ने SP और कलेक्टर से शिकायत की। जांच में पता चला कि दिल्ली से एड्रेस बदला है। संजय पाठक ने कहा कि उन्हें जान का खतरा है। कई धमकियां मिली हैं।
आधार कार्ड में बदला पता, बैंक ने वेरिफाई किया तो खुलासा
विधायक संजय पाठक ने कहा कि हर 6 महीने में बैंक आधार के पते की जांच करते हैं। तीन दिन पहले बैंक के अधिकारी अकाउंटेंट के पास आए। जब उन्होंने आधार चेक किया, तो पता बदला हुआ मिला। असली पता ‘पाठक वार्ड, कटनी’ है। यही पता आधार कार्ड पर भी है, लेकिन किसी ने आधार में बदलाव कर दिया। आधार पर नया पता- फ्लैट नंबर 301, सिटी हिल्स पीर मोहल्ला, ढकोली जीरकपुर, सासनगर मोहाली, पंजाब लिखा हुआ है।
दिल्ली से हुई आधार में छेड़छाड़
बीजेपी विधायक ने कहा कि एड्रेस बदलने के लिए उनके फोन पर OTP आया था, लेकिन OTP कहीं चला गया और किसी को इसकी जानकारी नहीं दी गई। विधायक ने सोमवार को कलेक्टर दिलीप कुमार और एसपी अभिजीत रंजन को लिखित शिकायत दी। एसपी ने साइबर सेल को जांच करने के लिए कहा। विधायक ने बताया कि अब तक की जांच में ये पता चला है कि आधार का पता 50 रुपए के चालान से दिल्ली से बदला गया है। ये भी पता लगाया जा रहा है कि जीरकपुर में किसका पता जोड़ा गया है।
विधायक के आसपास संदिग्ध लोग
बीजेपी विधायक ने कहा कि कटनी, जबलपुर और भोपाल में मेरे आसपास कुछ संदिग्ध लोग नजर आए हैं। इसलिए ये केवल आधार का मामला नहीं है, बल्कि ये एक गंभीर स्थिति है। मुझे लगता है कि मेरी जान को खतरा है। पहले भी मुझे धमकियां मिल चुकी हैं।
ये खबर भी पढ़ें: उद्योग जगत के रत्न कहे जाते थे, क्या आपने देखी हैं रतन टाटा की ये तस्वीरें
ऑफिस पहुंचकर सही किया पता
बुधवार को आधार अपडेट करने वाला एक कर्मचारी विधायक संजय पाठक के ऑफिस पहुंचा। उसने कम्प्यूटर से वेबसाइट पर जाकर उनका पता सही किया। इस दौरान विधायक पाठक भी मौजूद रहे।
ये खबर भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस के प्यार में थे रतन टाटा, शादी करने की चाहत अधूरी रहने पर जिंदगी भर रहे कुंवारे