भोपाल। The Kerala Story ट्विटर पर किए पोस्ट में कहे अनुसार विधायक रामेश्वर शर्मा रविवार को ‘द केरला स्टोरी’ मूवी देखने पहुंचे। यहां उनके साथ बड़ी संख्या में बहनें भी थीं। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने मूवी को टैक्स फ्री करने पर एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया।
यह भी पढ़ें- MP NEWS: यू-ट्यूब से सीख नकली नोट बनाता था शख्स, कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि ‘द केरला स्टोरी’ The Kerala Story सत्य घटना पर आधारित है। फिल्म कट्टरवाद और लवजिहाद के घिनौने चेहरे को प्रदर्शित कर रही है। विधायक ने कहा कि कांग्रेस जो कभी-कभी हिंदू बनने का ढोंग करती है, वह अपने-अपने शासित प्रदेशों में फिल्म को टैक्स फ्री करे।
सीएम शिवराज सिंह की है टैक्स फ्री
बता दें कि मध्य प्रदेश में द केरल स्टोरी (The Kerala Story) फ़िल्म के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने टैक्स फ्री कर दिया है। फिल्म ने सोशल मीडिया से लेकर खबरों तक काफी सुर्खियां बंटोरी और अब राजनीतिक रंग भी ले लिया है।
यह भी पढ़ें- “बजरंग दल” राष्ट्र भक्त, इसे बैन करना सिर्फ वोट बैंक की राजनीति: शिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से केरल स्टोरी The Kerala Story फिल्म को टैक्स फ्री करने की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा कि ये फिल्म शिक्षित और जागरूक करती है और आतंकवाद की सच्चाई को उजागर करती है फिल्म।
कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही थी यह बात
बता दें कि बीते दिनों ही द केरल स्टोरी फिल्म पर कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए जिक्र किया। उन्होंने कहा कि फिल्म आतंकी साजिशों को लेकर बनाई गई है। इसके जरिए आतंकवाद के खौफनाक और असली चेहरे को बेनकाब किया गया है।
यह भी पढ़ें- Manipur MP Students: एयरलिफ्ट हो सकते हैं मणिपुर में फंसे एमपी के छात्र, विधायक ने सीएम से की मांग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह बात शुक्रवार को कर्नाटक के बल्लारी के म्युनिसिपल हाई स्कूल ग्राउंड पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही है। उन्होंने कहा कि बीते कुछ वर्षों में आतंकवाद का एक और भयानक स्वरूप पैदा हो गया है।
यह भी पढ़ें- Bageshwar Dham: पंडित धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में आए भाजपा नेता