/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/BJP-MLA-Purandar-Mishra-Diwali-Wishes.webp)
BJP MLA Purandar Mishra Diwali Wishes
हाइलाइट्स
- नक्सलियों को दी दिवाली की बधाई
- कांग्रेस ने BJP विधायक पर साधा निशाना
- गृहमंत्री बोले- “पुनर्वास पा चुके नक्सली”
BJP MLA Purandar Mishra Diwali Wishes: छत्तीसगढ़ की राजनीति में इन दिनों एक बार फिर बयानबाजी ने बवंडर खड़ा कर दिया है। रायपुर उत्तर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक पुरंदर मिश्रा एक बार फिर विवादों में हैं।
उन्होंने दिवाली के मौके पर अपने संदेश में कहा- “नक्सली भाईयों को भी दिवाली की शुभकामनाएं देता हूं, उम्मीद है एक दिन वे भी मुख्यधारा से जुड़ेंगे।” बस, इसी बयान के बाद प्रदेश में सियासी पारा चढ़ गया। कांग्रेस ने इसे लेकर भाजपा पर तीखा हमला बोला है और विधायक के “मानसिक संतुलन” पर सवाल उठाए हैं।
कांग्रेस ने कहा- “नक्सलियों को भाई कहना शर्मनाक”
विधायक पुरंदर मिश्रा के इस बयान को लेकर कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर हमला बोला। कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा, “भाजपा विधायक का यह बयान बेहद आपत्तिजनक और निंदनीय है। जो लोग सैकड़ों निर्दोषों की हत्या करते हैं, विकास को रोकते हैं और लोकतंत्र के दुश्मन हैं, उन्हें ‘भाई’ कहना मानसिक असंतुलन का संकेत है।”
उन्होंने सवाल उठाया कि क्या यह बयान भाजपा का आधिकारिक रुख है? ठाकुर ने कहा कि भाजपा को जनता के सामने स्पष्ट करना चाहिए कि पुरंदर मिश्रा ने जो कहा, वह पार्टी की नीति है या व्यक्तिगत राय।
[caption id="attachment_918458" align="alignnone" width="1131"]
कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने कहा कि भाजपा विधायक का बयान निंदनीय।[/caption]
‘नक्सली विकास विरोधी हैं, सैकड़ों की हत्या कर चुके हैं’- कांग्रेस
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि नक्सलियों के कारण बस्तर समेत पूरे दक्षिण छत्तीसगढ़ में लोग त्योहार भी नहीं मना पाते, क्योंकि वहां भय और हिंसा का वातावरण बना हुआ है। उन्होंने याद दिलाया कि पूर्व विधायक भीमा मंडावी समेत कई वरिष्ठ नेताओं और आम नागरिकों की हत्या नक्सलियों ने की है। ऐसे में, एक जनप्रतिनिधि द्वारा उन्हें भाई कहना और शुभकामनाएं देना शहीदों और सुरक्षा बलों के अपमान के समान है।
BJP MLA बोले- “मुख्यधारा में लौटें नक्सली”
हालांकि, विधायक पुरंदर मिश्रा ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उनकी मंशा किसी को आहत करने की नहीं थी। उन्होंने कहा- “मैंने कहा था कि नक्सली भाईयों को भी दिवाली की शुभकामनाएं देता हूं, ताकि वे भी एक दिन हिंसा छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौटें।” मिश्रा ने बताया कि उनका उद्देश्य शांति और पुनर्वास का संदेश देना था, न कि नक्सलियों की विचारधारा का समर्थन करना।
गृहमंत्री ने दी सफाई, ‘पुनर्वास पा चुके नक्सलियों को दी बधाई’
मामला बढ़ता देख राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा को भी सफाई देनी पड़ी। उन्होंने कहा कि विधायक का आशय उन नक्सलियों से था जिन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया है या जो पुनर्वास की प्रक्रिया में हैं। गृहमंत्री ने कहा, “जिन लोगों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज से जुड़ने का फैसला किया है, उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं देना कोई अपराध नहीं है।”
पुरंदर मिश्रा पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान
यह पहला मौका नहीं है जब पुरंदर मिश्रा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में आए हों। कुछ महीने पहले उन्होंने नवरात्रि के पहले दिन मीडिया से बातचीत में कहा था कि ‘दशहरे के दिन राम मारे गए थे।’ इस बयान पर भी काफी हंगामा हुआ था और भाजपा को सफाई देनी पड़ी थी। अब दिवाली के मौके पर नक्सलियों को “भाई” कहने के बाद वे एक बार फिर राजनीतिक निशाने पर हैं।
ये भी पढ़ें: Bijapur News: बीजापुर में दर्दनाक हादसा, नहाते समय तालाब में डूबे तीन स्कूली छात्र, गांव में मातम
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें