BJP MLA protest: मध्यप्रदेश के देवरी में बीजेपी विधायक बृजबिहारी पटेरिया गुरुवार को पुलिस रवैये से नाराज होकर धरने पर बैठ गए हैं। वे एक मामले में डॉक्टर के खिलाफ रिपोर्ट ना होने से नाराज हैं और समर्थकों के साथ धरना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि सुनवाई नहीं हुई तो रातभर धरना दूंगा। बताते हैं उन्होंने विधायक पद से इस्तीफे की भी पेशकश कर दी है। हालांकि, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई (BJP MLA protest) है।
‘… यदि यही रवैया है तो मुझे विधायकी नहीं करना है’
बीजेपी विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने कहा के सत्तारुढ़ पार्टी के विधायक को इस बात के लिए धरना देना पड़े कि FIR क्यों नहीं लिखी जा रही है तो इससे शर्मनाक बात कोई हो सकती। ऐसी विधायकी मुझे नहीं करना है। मैं अपना पेट भरने के लिए विधायक नहीं बना हूं। जनता की बात करने के लिए जो पीड़ित हैं उनकी बात करने के लिए विधायक बना हूं। यदि यही रवैया है तो मुझे विधायकी नहीं करना (BJP MLA protest) है।
विधायक पटेरिया ने की इस्तीफे की पेशकश
विधायक पटेरिया ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को एक पत्र लिखा है। जिसमें उनकी बात नहीं सुनी जाने का जिक्र है और ऐसी स्थिति में विधायक बने रहने का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि यदि उनकी मांग नहीं मांगी जाती तो वे विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे। बताते हैं उनका यह पत्र जमकर वायरल हो रहा (BJP MLA protest) है।
ये भी पढ़ें: MP IAS Transfer: मध्यप्रदेश में 2 जिलों के कलेक्टर बदले, कन्याल को श्योपुर और जांगिड़ को निवाड़ी की जिम्मेदारी
क्या है मामला
सर्वदंश केस की पीएम रिपोर्ट बनाने के ऐवज में डॉ. दीपक दुबे ने मृतक के परिजनों से कुछ पैसों की मांग की गई थी। जिसे लेकर इस मामले ने तूल पकड़ा है। विधायक पटेरिया ने डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर करने की मांग की हैं और इसी को लेकर केशली थाना के सामने धरना दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक डॉक्टर (दीपक दुबे) के खिलाफ एफआईआर नहीं होती, धरना जारी रहेगा। विधायक पटेरिया ने बंसल न्यूज को बताया कि ऐसी विधायकी का क्या मतलब जिसमें जनता की समस्याओं का हल नहीं करा सकूं। ऐसी विधायकी मुझे नहीं करना (BJP MLA protest) है।