Advertisment

BJP MLA protest: बीजेपी विधायक ने की इस्तीफे की पेशकश, पुलिस रवैये से नाराज देवरी MLA पटेरिया धरने पर बैठे, यह भी कहा

BJP MLA protest: बीजेपी विधायक ने की इस्तीफे की पेशकश, पुलिस रवैए से नाराज देवरी MLA पटेरिया धरने पर बैठे, यह भी कहा

author-image
BP Shrivastava
BJP MLA protest

BJP MLA protest: मध्यप्रदेश के देवरी में बीजेपी विधायक बृजबिहारी पटेरिया गुरुवार को पुलिस रवैये से नाराज होकर धरने पर बैठ गए हैं। वे एक मामले में डॉक्टर के खिलाफ रिपोर्ट ना होने से नाराज हैं और समर्थकों के साथ धरना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि सुनवाई नहीं हुई तो रातभर धरना दूंगा। बताते हैं उन्होंने विधायक पद से इस्तीफे की भी पेशकश कर दी है। हालांकि, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई (BJP MLA protest) है।

Advertisment

'... यदि यही रवैया है तो मुझे विधायकी नहीं करना है'

publive-image

बीजेपी विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने कहा के सत्तारुढ़ पार्टी के विधायक को इस बात के लिए धरना देना पड़े कि FIR क्यों नहीं लिखी जा रही है तो इससे शर्मनाक बात कोई हो सकती। ऐसी विधायकी मुझे नहीं करना है। मैं अपना पेट भरने के लिए विधायक नहीं बना हूं। जनता की बात करने के लिए जो पीड़ित हैं उनकी बात करने के लिए विधायक बना हूं। यदि यही रवैया है तो मुझे विधायकी नहीं करना (BJP MLA protest) है।

विधायक पटेरिया ने की इस्तीफे की पेशकश

publive-image

विधायक पटेरिया ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को एक पत्र लिखा है। जिसमें उनकी बात नहीं सुनी जाने का जिक्र है और ऐसी स्थिति में विधायक बने रहने का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि यदि उनकी मांग नहीं मांगी जाती तो वे विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे। बताते हैं उनका यह पत्र जमकर वायरल हो रहा (BJP MLA protest) है।

ये भी पढ़ें: MP IAS Transfer: मध्यप्रदेश में 2 जिलों के कलेक्टर बदले, कन्याल को श्योपुर और जांगिड़ को निवाड़ी की जिम्मेदारी

Advertisment

क्या है मामला

सर्वदंश केस की पीएम रिपोर्ट बनाने के ऐवज में डॉ. दीपक दुबे ने मृतक के परिजनों से कुछ पैसों की मांग की गई थी। जिसे लेकर इस मामले ने तूल पकड़ा है। विधायक पटेरिया ने डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर करने की मांग की हैं और इसी को लेकर केशली थाना के सामने धरना दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक डॉक्टर (दीपक दुबे) के खिलाफ एफआईआर नहीं होती, धरना जारी रहेगा। विधायक पटेरिया ने बंसल न्यूज को बताया कि ऐसी विधायकी का क्या मतलब जिसमें जनता की समस्याओं का हल नहीं करा सकूं। ऐसी विधायकी मुझे नहीं करना (BJP MLA protest) है।

ये भी पढ़ें: Bhopal Trains: भोपाल से गुजरने वाली इन ट्रेनों के रूट बदले, कहीं आप भी तो नहीं करने वाले हैं सफर, जल्दी चेक करें लिस्ट

bjp MP news mp bjp एमपी न्यूज बीजेपी एमपी बीजेपी BJP MLA Protest BJP MLA Brijbihari Pateria BJP MLA's dharna in Deori Why are BJP MLAs sitting on dharna MLA Brijbihari Pateria protest against police in Deori बीजेपी एमएलए प्रोटेस्ट बीजेपी विधायक बृजबिहारी पटेरिया देवरी में बीजेपी विधायक का धरना बीजेपी विधायक क्यों बैठे धरने पर विधायक बृजबिहारी पटेरिया देवरी में पुलिस के खिलाफ धरना
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें