हाइलाइट्स
- बीजेपी विधायक का विवादित बयान वायरल
- सवाल खड़े होने पर पलटे
- कांग्रेस ने घेरा
BJP MLA Controversy Statement : मध्यप्रदेश में भाजपा नेताओं के विवादित बयानों की फेहरिस्त में अब रीवा जिले के मनगवां से विधायक नरेंद्र प्रजापति का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने एक सभा में भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ किए गए सीजफायर को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के आदेश का परिणाम बता दिया, जिससे राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी ही सरकार की नीति पर अप्रत्यक्ष रूप से सवाल भी खड़े कर दिए।
मंच से दिया बयान, बाद में दी सफाई
यह बयान विधायक ने तिरंगा यात्रा के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए दिया। प्रजापति ने जनता से कहा कि भारत ने सीजफायर यूएन के आदेश पर किया। जब मीडिया ने उनसे इस बयान पर सवाल किया, तो उन्होंने कहा, ‘मैं यूनाइटेड नेशन नहीं, यूनाइटेड स्टेट (अमेरिका) कहना चाह रहा था, गलती से यूएन बोल दिया।’
भाजपा की आधिकारिक लाइन से उलट
प्रजापति का यह बयान ऐसे समय आया है जब भाजपा की ओर से पहले ही स्पष्ट किया गया था कि भारत अमेरिकी दबाव में कोई कदम नहीं उठा रहा, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ स्वतंत्र और कठोर रणनीति अपना रहा है। इस बीच विधायक का यूएन/अमेरिका संबंधी बयान पार्टी की आधिकारिक लाइन के विपरीत माना जा रहा है।
वीडियो वायरल होने पर दी सफाई
बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विधायक नरेंद्र प्रजापति ने सफाई दी कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। उन्होंने कहा, पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सेनाओं द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद जो तिरंगा यात्रा निकाली गई, उसी दौरान मैंने यह बयान दिया।
हमारी सेना ने पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया और उसे घुटनों पर ला दिया। पाकिस्तान ने भारत के सामने सीजफायर की गुहार लगाई। उन्होंने विपक्ष और ‘शरारती तत्वों’ पर बयान को गलत तरीके से प्रचारित करने का आरोप लगाया।
कांग्रेस का पलटवार
इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा नेताओं की असलियत अब सामने आ रही है। उन्होंने प्रजापति के बयान को सरकार की दोहरी नीति का प्रमाण बताया।
पहले भी आ चुके हैं विवादों में
बता दें कि नरेंद्र प्रजापति 2023 में पहली बार विधायक बने हैं। उन्हें पार्टी ने पूर्व विधायक पंचूलाल प्रजापति की जगह टिकट देकर मैदान में उतारा था। जनवरी 2024 में भी वे विवादों में तब घिरे जब उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की एडिट की गई फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की थी। उस फोटो में उन्होंने त्योंथर से भाजपा विधायक सिद्धार्थ तिवारी को सफेद रंग से ढक दिया था, जिससे पार्टी के भीतर भी असहमति की स्थिति बनी थी।
बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय शाह पर कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ विवादित बयान देने को लेकर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के कहने पर केस दर्ज किया गया। ये मामला थमा ही नहीं था कि मध्य प्रदेश के डिप्टी मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा अपने बयान को लेकर विवादों में आ गए। जगदीश देवड़ा ने कहा, आज पूरा देश, देश की सेना और हमारे सैनिक भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं। इस बयान पर विपक्षी दलों ने कड़ी आपत्ति जताना शुरू कर दिया।
भोपाल में “भोज नर्मदा द्वार” का भूमिपूजन: CM ने किया सौर ऊर्जा संयंत्र नीमच का लोकार्पण, कहा- ऐसे 9 द्वार बनेंगे
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार,18 मई को “भोज नर्मदा द्वार” का भूमिपूजन किया। साथ ही नीमच में स्थापित 10 मेगावॉट सौर ऊर्जा संयंत्र का वर्चुअली लोकार्पण किया। कार्यक्रम नर्मदापुरम रोड स्थित समरधा में आयोजित किया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…