MP Politics : मध्यप्रदेश में जैसे—जैसे विधानसभा के चुनाव नजदीक आते जा रहे है, वैसे वैसे ही बीजेपी नेता अपनी ही सरकार के खिलाफ बयानबाजी करने लगे है। बीजेपी नेता अपनी ही सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शिवराज सरकार के पूर्व मंत्री और विधायक गौरीशंकर बिसेन अपनी ही सरकार पर हमला बोल रहे है।
दरअसल, कांग्रेस शासित राज्यों में पुरानी पेंशन स्कीम लागू होने के बाद मध्य प्रदेश में भी दबाव बढ़ता जा रहा है। अब बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसने ने पुरानी पेंशन की मांग को लेकर शिवराज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि भले ही मुझे पार्टी से निकाल दें या पद से हटा दें, मुझे फर्क नहीं पड़ता। लेकिन पुरानी पेंशन स्कीम लागू करें। पूर्व कृषि मंत्री व बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन बीजेपी की विकास यात्रा के तहत क्षेत्र में लोगों से मिल रहे हैं। इसी कड़ी में वह बीते शुक्रवार वे बालाघाट में एक सभा को संबोधित करने पहुंचे थे।
#विकास_यात्रा_MP पूर्व कृषि मंत्री #BJP विधायक गौरीशंकर बिसेन का बयान,भले ही मुझे पार्टी से निकाल दिया जाए लेकिन पुरानी पेंशन की लड़ाई जारी रखूंगा। #OPS #MadhyaPradesh #viral #Video @INCMP @BJP4MP pic.twitter.com/YYoliEiOvH
— Shaikh Shakeel (@Shaikh0733) February 17, 2023
बालाघाट में सभा को संबोधित करते हुए बिसेन ने कहा कि जिस तरह से बुढ़ापे में पति को पत्नी की आवश्यकता है। पत्नी को पति की आवश्यकता है, उसी तरह से कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन की आवश्यकता है। मेरी आवाज को दिल्ली तक पहुंचाओ। मेरे लाखों साथियों को पुरानी पेंशन दिलाओ। बीजेपी मुझे पार्टी निकाल देगी कोई फर्क नहीं पड़ता, मुझसे पार्टी पद छीन लेगी कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन आपके घर का चूल्हा नहीं जलेगा तो फर्क पड़ता है। इतना ही नहीं बिसेन ने मंच से लोगों से पुरानी पेंशन लागू करो के नारे भी लगवाए और कहा कि सरकार को पुरानी पेंशन तुरंत लागू करना चाहिए।