Advertisment

Kiran Maheshwari passes away: राजस्थान के राजसमंद से बीजेपी विधायक किरण माहेश्वरी का कोरोना से निधन, PM ने जताया दुख

author-image
Sonu Singh
Kiran Maheshwari passes away: राजस्थान के राजसमंद से बीजेपी विधायक किरण माहेश्वरी का कोरोना से निधन, PM ने जताया दुख

जयपुर: राजस्थान के राजसमंद (Rajasthan's Rajsamand) से बीजेपी विधायक किरण माहेश्वरी का सोमवार को निधन (BJP MLA Kiran Maheshwari passes away) हो गया। किरण माहेश्वरी ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली। बीजेपी विधायक माहेश्वरी कुछ दिनों पहले कोरोना संक्रमित पाई गई थीं, जिसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

Advertisment

https://twitter.com/ANI/status/1333219118581903360

बीजेपी विधायक के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। पीएम ने ट्वीट कर कहा, किरण माहेश्वरी का असामयिक निधन दुखद है। राजस्थान सरकार में सांसद, विधायक और कैबिनेट मंत्री के रूप में उन्होंने राज्य की प्रगति की दिशा में काम करने और गरीबों को हाशिए पर से उठाने के लिए कई प्रयास किए। उनके परिवार के प्रति संवेदना। ओम शांति।

https://twitter.com/PMOIndia/status/1333249115954716674

CM शिवराज ने व्यक्त किया शोक
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा, कर्मठ नेता किरण माहेश्वरी के निधन के समाचार से अत्यधिक दुख पहुंचा। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे।

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1333271561139314693

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख जताते हुए लिखा, बीजेपी विधायक किरण माहेश्वरी जी के असामयिक निधन से दुखी हूं। इस कठिन समय में उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदना। भगवान उन्हें यह नुकसान सहने की शक्ति दे।

Advertisment

https://twitter.com/ashokgehlot51/status/1333235124108980226

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, राजसमंद से विधायक बहन किरण माहेश्वरी जी का निधन बेहद दुखद है। उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज की सेवा और हितों को संरक्षित करने के लिए समर्पित किया। मेरे लिए उनका निधन व्यक्तिगत क्षति है।

https://twitter.com/ombirlakota/status/1333169336383520771

राजस्थान में विपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया ने कहा, किरण माहेश्वरी अपनी कार्यकुशलता से बीजेपी की महिला विंग में सशक्त संगठन खड़ा करने में सफल हुईं। उनके जाने से पार्टी को भारी नुकसान हुआ है। उनका कमी हम सबको बहुत खलेगी।

Vaccine Trial in Bhopal: भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में भी होगा कोरोना वैक्सीन का ट्रायल, तैयारी पूरी

Advertisment

Advertisment
चैनल से जुड़ें