कंगना के समर्थन में उतरे शिवराज के मंत्री, बोले- आज बाला साहब की आत्मा हो रही होगी दुखी

कंगना के समर्थन में उतरे शिवराज के मंत्री, बोले- आज बाला साहब की आत्मा हो रही होगी दुखी

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बीजेपी सरकार के मंत्री विश्वास सारंग (Minister Vishvas Sarang) अभिनेत्री कंगना रनौत के बचाव में उतरे हैं। उन्होंने कंगना का बचाव करते हुए कहा कि आज जो कुछ भी कंगना के साथ हो रहा है, वह शिवसेना का अत्याचार है।

पीओके के मुंबई की तुलना

दरअसल कंगना ने अपने एक बयान में मुंबई (Mumbai) की तुलना पीओके (POK) से की थी। जिसके बाद शिवसेना ने इसपर नाराजगी जाहिर की और कंगना को मुंबई ना आने की नसीहत तक दे डाली। शिवसेना और कंगना के बीच शुरू हुआ विवाद अब विरोध में बदल गया है। इसी सबके बीच कंगना आज मुंबई पहुंच गईं हैं, जिनका एयरपोर्ट पर शिवसेना (Shivsena) कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर विरोध किया।

इसे भी पढ़ें- कंगना के ऑफिस पर BMC का बुल्डोजर, मुंबई को बताया POK

कंगना के बंगले पर बीएमसी की कार्रवाई

कंगना के मुंबई पहुंचने से पहले ही बीएसमी (BMC) ने उनके बांद्रा (Bandra) स्थित बंगले में अवैध निर्माण को गिरा दिया। इस कार्रवाई के खिलाफ कंगना ने हाईकोर्ट (high Court) में याचिका दायर की है, जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई (BMC Action) पर रोक लगा दी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article